एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल गार्ड भर्ती में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

MP Forest Guard and Jail Guard Date Extended: वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक, क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) एवं जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी एवं सहायक जेल अधीक्षक (कार्यपालिक) के पदों पर आवेदन 20 जनवरी से शुरू होने थे लेकिन विभाग द्वारा इस तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब इस भर्ती परीक्षा के फॉर्म 25 जनवरी 2023 से भराना शुरू होंगे। इसके साथ ही अन्य तिथियों में भी परिवर्तन हुआ है जिसके बारे में निचे बताया गया है।

एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल गार्ड फॉर्म की तारीख आगे इसलिए बढ़ी?

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के द्वितीय चरण यानी शारीरिक दक्षता परिक्षण के नियमो में संसोधन किया गया है। इसलिए सभी आवेदकों के हितो को ध्यान में रखते हुए संशोधित नियमो को समाहित करने के उपरांत आवेदन पत्र की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। निचे टेबल में इस बारे में जानकारी दी गई है।

एमपी फॉरेस्ट गार्ड और जेल गार्ड महत्वपूर्ण तिथि

विवरणवर्तमान निर्धारित तिथिसंशोधित तिथि
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारम्भ तिथि20/01/202325/01/2023
आवेदन फॉर्म में संसोधन करने की प्रारम्भ तिथि20/01/202325/01/2023
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि03/02/202308/02/2023
आवेदन फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि08/02/202313/02/2023
लेटेस्ट पोस्ट
Sarkari Bharti
MP Collector Office Bharti 2023
MP Forest Guard & Jail Guard Bharti 2023
MPESB Patwari Bharti 2023
MP Nagar Parishad Bharti 2023
MP Gram Panchayat Bharti 2023
MPPSC Forest Service Bharti 2023

क्या परीक्षा की तिथि में भी बदलाव होगा?

विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि परीक्षा का तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को ही किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online (25 जनवरी से आवेदन करे)
New Notification Regarding Date Change
Official Website

MP Forest Guard and Jail Guard FAQs

प्रश्न: MP Forest Guard and Jail Guard Bharti Form कब से बारे जायेंगे?

उत्तर: 25 जनवरी 2023

Leave a Comment