मध्य प्रदेश जिला सोसाइटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 08 मार्च तक करे ऑनलाइन आवेदन

MP DEGS Bharti 2023: मध्य प्रदेश जिला ई गवर्नेस सोसाइटी में विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक, वरिष्ठ प्रशिक्षक, प्रशिक्षक, सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक, और कार्यालय सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2023 है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करे।

मध्य प्रदेश जिला ई गवर्नेस सोसाइटी में उम्मीदवार का चयन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और स्किल टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर होगा।

मध्य प्रदेश जिला ई गवर्नेस सोसाइटी भर्ती जानकारी

पद का नामकुल पदसैलरी
ई गवर्नेंस प्रबंधक1435000/-
वरिष्ठ प्रशिक्षक1335000/-
प्रशिक्षक0930000/-
सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक15830000/-
कार्यालय सहायक2915000/-
कुल223 पद
लेटेस्ट पोस्ट्स
लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स; 05 मार्च 2023 से भरे जायेंगे फॉर्म, ये दस्तावेज रखे तैयार
SBI Bank Bharti 2023: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना: मध्य प्रदेश में छात्राओं को मिलेगी ई-स्कूटी
MP TRC Teacher News: प्राथमिक शिक्षक के लिए शाला विकल्प चयन हेतु आवेदकों की सूची जारी
MP Excise Constable Answer Key 2023: Direct Link to Download MPESB Solution Key

MP DEGS Bharti 2023: योग्यता

BCA/BIT/BE/B.Tech/MCA या 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए साथ ही आईटी / ई-गवर्नेंस से संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 02 वर्ष का कार्य अनुभव। आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए।

MP DEGS Bharti 2023: आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले आवेदक निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता सुनिश्चित करे। इसके बाद “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करे और फॉर्म में पूछी गई जानकारी को सावधानी से भरे। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 07 फरवरी से 08 मार्च तक भरे जायेंगे।

MP DEGS Bharti 2023: महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Download Notification
Official Website

1 thought on “मध्य प्रदेश जिला सोसाइटी में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 08 मार्च तक करे ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment