मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 जून 2023 को सभी पात्र महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1 रुपया ट्रांसफर किया गया था। इसमें कई महिलायें ऐसी भी थी जिनके बैंक खाते में 1 रुपया नहीं आया। उन्हें आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज आया था कि आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रीय नहीं है, अपने बैंक में जाकर जल्द से जल्द कार्यवाही करे।
जिन महिलाओं के बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रिय नहीं होने के कारण पैसा नहीं आया था। उन्हें 8 जून 2023 को फिर से 1 रुपया ट्रांसफर किया जायेगा। यह 1 रुपया सभी पात्र महिलाओं के खाते में इसलिए भेजा जा रहा है कि चेक किया जा सके की सभी के बैंक अकाउंट आधार से लिंक है और DBT सक्रीय है।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने जारी की अंतिम सूची, बिना देरी किये अभी चेक करे अपना नाम
8 जून 2023 को फिर भेजा जायेगा 1 रुपया
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 8 जून 2023 को फिर से 1 रुपया भेजा जायेगा। यह 1 रुपया सिर्फ उन्ही महिलाओं को भेजा जायेगा, जिन्हे बैंक अकाउंट में DBT सक्रिय ना होने के कारण 1 रुपया नहीं प्राप्त हुआ था। यदि अभी तक भी आपने अपने बैंक खाते से आधार लिंक और DBT सक्रिय नहीं करवाया हो तो जल्द कार्यवाही करे।
8 जून 2023 को भी पैसा ना आये तो क्या करे-
यदि आपके खाते में भी 1 रुपया नहीं आया था और DBT सक्रीय करवाने का मैसेज मोबाइल पर आया था तो अपने बैंक में अपना आधार कार्ड लेकर जाएँ और DBT सक्रीय करवाए। ताकि 8 जून 2023 को जब 1 रुपया भेजा जाये तो आपको भी प्राप्त हो सके।
यदि 8 जून 2023 को भी DBT सक्रीय करवाने के बाद भी आपके बैंक अकाउंट में 1 रुपया नहीं आये, तो लाड़ली बहना योजना हेल्प लाइन नंबर पर कंप्लेंट दर्ज करवा सकते है। लाडली बहना योजना के इस हेल्पलाइन नंबर पर 0755-2700-800 है।
Ladli Behna Yojana: पहली किश्त ऐसे करे चेक, कही भी परेशान होने की जरुरत नहीं
Bhai ye helpline nahi bakvas hai rudely baat karte hai aur bolte hai avedan ki sthiti check karne ka right nahi hai bina information ke call drop kar dete 3 baar sampark kar liya ek bhi query solve nahi ki