MP Board News: 10th 12th परीक्षा फार्म भरने पर लगेगा विलंब शुल्क, फरवरी में आयोजित होगी परीक्षा

MP Board 10th 12th Exam News 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) भोपाल की बोर्ड परीक्षा के फॉर्म जिन विद्यार्थियों ने नहीं भरे है उन्हें अब दस हजार रूपये विलम्ब शुल्क देना होगा। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एमपी बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितम्बर तक 1200 रूपये आवेदन फीस देकर छात्र अपना फॉर्म भर सकते थे। इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ विद्यार्थी अपने फॉर्म जमा कर सकते है।

इस शैक्षणिक वर्ष में 10वीं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चलेंगी और बारहवीं परीक्षा के एग्जाम 6 फरवरी 2024 से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। दसवीं और बारहवीं परीक्षा का पहला पेपर हिंदी भाषा का होगा।

किस तिथि तक कितना लगा शुल्क

  • 30 सितम्बर 2023 तक आवेदन फॉर्म भरने पर 1200 रूपये फीस ली गई।
  • 1 से 5 अक्टूबर 2023 तक 100 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ फीस भरना था।
  • 16 से 31 अक्टूबर तक 2000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ फीस भरना था।
  • 1 से 15 नवंबर तक 5000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ फीस भरना था।

अब कितना लगेगा परीक्षा शुल्क

  • अब 30 नवंबर तक 10 हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है।
  • इसके बाद एक दिसंबर से परीक्षा शुरू होने के 10 दिन पहले तक 12 हजार विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा किया जाएगा।

Leave a Comment