एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022; मध्य प्रदेश में बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती, फॉर्म डाउनलोड करे

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022:राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान द्वारा मध्य प्रदेश में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमपी बाल विकास संस्थान में बारहवीं पास से लेकर मास्टर डिग्री पास आवेदकों के लिए अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत प्रोजेक्ट असिस्टेंट, नॉन मेडिकल प्रोफेसनल, और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। चयन किये गए उम्मीदवारों की सैलरी 25000 से लेकर 30000 तक रहेगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना है, उम्मीदवार विभाग को फॉर्म ईमेल कर सकते है या निचे दिए गए पते पर भेज सकते है। MP Bal Vikas Sansthan Recruitment 2022 से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे विस्तार से दी गई है।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022
एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022 एक नजर में

विभाग का नामराष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान
पद का नामप्रोजेक्ट असिस्टेंट, नॉन मेडिकल प्रोफेसनल, और डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पद
कुल पद06 पद
सैलरी25000-30000/-
आवेदन का प्रकारऑफलाइन फॉर्म
भर्ती का स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022 जानकारी

यह भर्ती संविदा के आधार पर फुल टाइम और पार्ट टाइम के लिए होगी। चयन किये गए उम्मीदवारों की पोस्टिंग रीजनल सेण्टर इंदौर में होगी। इंदौर रीजनल सेण्टर का पता पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र, गोमट गिरी, हातोद रोड, गाँधी नगर, इंदौर- 453112 है। आवेदन फॉर्म और ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Project Assistant (Social Worker/ Child Development Specialist) – Full Time011. सोशल वर्क या मनोविज्ञान और बाल विकास से मास्टर डिग्री के साथ कंप्यूटर नॉलेज
2. Women & Child related programmes के क्षेत्र में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Project Assistant (Special Educator/ Counsellor) – Full time011. मनोविज्ञान या बाल विकास से मास्टर डिग्री और स्पेशल बीएड के साथ कंप्यूटर नॉलेज
2. सीआरआर नंबर के साथ पुनर्वास परिषद का रजिस्ट्रेशन
3. बच्चे, पालक और शिक्षक की कॉउंसलिंग का और बच्चो के साथ काम का अनुभव होना चाहिए।
Non-Medical Professional Clinical Psychologist – Part Time011. सबंधित विषय से एम फील और RCI रजिस्ट्रेशन
2. इस फील्ड में कम से कम 02 वर्ष का अनुभव
Other professional Speech therapist (part-time)011. Speech & Language पैथोलॉजी में बीएससी या आरसीआई पंजीकरण के साथ डीएसई (एचआई) के साथ स्नातक।
2. कम से कम 01 वर्ष का अनुभव
Data Entry Operator – Full Time011.10+2 (इंटरमीडिएट) या समकक्ष और कंप्यूटर नॉलेज के साथ कंप्यूटर पर टाइपिंग @ 35 w.p.m अंग्रेजी में या @ 30 w.p.m हिंदी।
2. अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।
Project Assistant (Research Projects) Full Time011. सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान / गृह विज्ञान पोषण / सांख्यिकी, प्रबंधन और बाल विकास में मास्टर डिग्री।
2. Women & Child related programmes के क्षेत्र में अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी।

आयु सीमा

पद का नामअधिकतम आयुसीमा
Project Assistant (Social Worker/ Child Development Specialist) – Full Time45 वर्ष
Project Assistant (Special Educator/ Counsellor) – Full time45 वर्ष
Non-Medical Professional Clinical Psychologist – Part Time60 वर्ष
Other professional Speech therapist (part-time)60 वर्ष
Data Entry Operator – Full Time35 वर्ष
Project Assistant (Research Projects) Full Time45 वर्ष

सैलरी

पद का नामसैलरी
Project Assistant (Social Worker/ Child Development Specialist) – Full Time30000/-
Project Assistant (Special Educator/ Counsellor) – Full time30000/-
Non-Medical Professional Clinical Psychologist – Part Time30000/-
Other professional Speech therapist (part-time)27000/-
Data Entry Operator – Full Time25000/-
Project Assistant (Research Projects) Full Time30000/-

आवेदन फीस

यह फॉर्म निशुल्क है।

ये पोस्ट भी पढ़ें
MP BSNL Recruitment 2022
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी
इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2022

महत्वपूर्ण दिनांक

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022 के फॉर्म 07 जुलाई 2022 को आमंत्रित किये गए थे, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है। आवेदक अंतिम तिथि से पहले डाक द्वारा भेज सकते है या आयोग की ईमेल आईडी पर मेल कर सकते है। जिसकी जानकारी निचे दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

एमपी बाल विकास संस्थान भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

  1. सबसे पहले आवेदक निचे दिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें।
  2. यदि आप किसी भी पद के लिए योग्य है, तो निचे दी गई लिंक “Download Form” पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे और अपनी जानकारी भरे।
  3. फॉर्म भरकर उम्मीदवार निचे दिए गए पते पर या ईमेल आईडी पर भेजें।
  4. पता: राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान, पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र, गोमट गिरी, हातोद रोड, गाँधी नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश- 453112
  5. स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बाद में सूचित किया जायेगा।
  6. चयनित उम्मीदवार स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के समय अपने दस्तावेजों की दो-दो रंगीन फोटो कॉपी साथ में लाएं।
  7. उम्मीदवारों को स्वयं के खर्चे पर इंटरव्यू और स्किल टेस्ट में उपस्थित होना है।

MP Bal Vikas Sansthan Bharti 2022 Important Links

Join Telegram
Download Form
Official Notification
Official Website

Leave a Comment