MP Anganwadi Vacancy 2023; मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के तहत इन जिलों में निकली भर्ती

MP Anganwadi Vacancy 2023: मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 150 पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2023 के तहत भोपाल संभाग के जिलों में भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए महिला आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 10 मार्च 2023 तक जमा करना है।

MP Anganwadi Bharti 2023 के द्वारा भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और राजगढ़ जिले में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। इस भोपाल संभाग आंगनवाड़ी भर्ती 2023 में पांचवी पास से लेकर बारहवीं पास महिलाए आवेदन कर सकती है। उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर होगा।

MP Anganwadi Vacancy 2023 Details

इस भर्ती के द्वारा भोपाल संभाग के जिले भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा और राजगढ़ जिले की विभिन्न परियोजनाओं में भर्ती निकली है। यह भर्ती फॉर्म सभी वर्ग के लिए निशुल्क है।

पद का नामपदों की संख्या
1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता42
2. आंगनवाड़ी सहायिका106
3. मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता02
कुल पद150

जिलेवार पदों की जानकारी

जिले का नामपरियोजना नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिकाआंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता
भोपालBanganga020400
भोपालBarkhedi000600
भोपालBairasiya-1000300
भोपालChandwad030300
भोपालFanda010500
भोपालGovindpura010200
भोपालJP Nagar010400
भोपालKolar040200
भोपालMotiyapark040500
रायसेनBareli010200
रायसेनBegamganj000100
रायसेनGairatganj000200
रायसेनObedullahganj000001
रायसेनUdaypura010000
राजगढ़Biaora000400
राजगढ़Jirapur000400
राजगढ़Khiilchipur020100
राजगढ़Khujner010000
राजगढ़kurawar000200
राजगढ़Pachore000100
राजगढ़Rajgad020300
राजगढ़Sarangpur000200
राजगढ़Suthaliya000100
राजगढ़Narshingarh000600
सीहोरNasrullahganj020200
सीहोरAstha-2000400
सीहोरBudhni010100
सीहोरJavar010000
सीहोरDoraha000300
सीहोरSehore Gramin010200
विदिशाVidisha Gramin010300
विदिशाVidisha Shahari000200
विदिशाGyaraspur010200
विदिशाGanjbashoda-2020000
विदिशाGanjbashoda-1050900
विदिशाKurvai010600
विदिशाLateri000100
विदिशाNateran020500
विदिशाSironj020700
कुल पद4210602

MP Anganwadi Bharti 2023 Qualification

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
  • आंगनवाड़ी सहायिका / मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

How to apply for MP Anganwadi Vacancy 2023?

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाडी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।

MP Anganwadi Vacancy 2023 Important Links

Download Application FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment