MP Abkari Vibhag Bharti; मध्य प्रदेश आबकारी विभाग भर्ती सम्बन्धी नियम में संसोधन आदेश जारी

MP Abkari Vibhag Bharti: मध्य प्रदेश वाणिज्य कर विभाग द्वारा भर्ती नियम सबंधी संसोधन का नोटिफिकेशन जारी किया है। आबकारी विभाग द्वारा MP Abkari Vibhag SI Sub Inspector Bharti और MP Abkari Vibhag Constable Bharti के लिए फिजिकल भर्ती के लिए कुछ बदलाव किये गए है। यदि आप इस विभाग में नौकरी के इक्छुक है तो आपको इन भर्ती नियमो में हुए बदलाव के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

MP Abkari Vibhag Bharti
MP Abkari Vibhag Bharti

मध्यप्रदेश आबकारी विभाग भर्ती नियम संशोधन संबंधी आदेश जारी

इस नोटिफिकेशन में विभाग द्वारा बताया गया कि – आपके संदर्भित प्रस्ताव द्वारा “मध्यप्रदेश आबकारी अधीनस्थ सेवा तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक) भर्ती नियम, 1982” के नियम “8” में उल्लेखित अनुसूची-3 के कॉलम – 5 मद (क) एवं (ख) में संशोधन किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।

भर्ती नियम में निम्नानुसार संशोधन किये जाने हेतु का निर्णय लिया गया है –

मद
(क )
“आबकारी उप निरीक्षक (SI)” हेतुसभी संवर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 167.5 से.मी तथा सीना 86 से.मी. (फुलाने पर),

शेष पूर्वानुसार
मद (ख) “आबकारी कांस्टेबल”(i) अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 168 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 155 से.मी. होगी।

(ii) अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 160 से.मी. तथा सीना 76 से.मी. (सामान्य), 81 से.मी. (फुलाने पर) और महिला अभ्यर्थियों के लिये ऊंचाई 155 से.मी. होगी।

इसके अतिरिक्त आबकारी आरक्षक हेतु शारीरिक प्रावीण्यता (800 मीटर दौड, गोला फेंक, लंबी कूद एवं दृष्टि) अनिवार्य होगी।

विभाग द्वारा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उपरोक्त संशोधन, अधिसूचना प्रारूप में शामिल करते हुए प्रस्ताव 02 दिवस में उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

इन पॉपुलर पोस्ट को भी पढ़ें
SSC Constable GD Final Result 2021
MP Board Time Table 2023
Indian Army Ordnance Corps Bharti 2022
MP Collector Office Recruitment 2022
मध्य प्रदेश व्याख्याता वैकेंसी 2022

आबकारी आरक्षक के लिए नियम

शारीरिक प्रवीण्यतापुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिक
800 मीटर दौड़2 मिनिट 45 सेकंड (एक अवसर)4 मिनिट (एक अवसर)3 मिनिट 15 सेकंड (एक अवसर)
गोला फेंक19 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)15 फ़ीट (गोले का वजन 4 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)15 फ़ीट (गोले का वजन 7.260 कि.ग्रा.) (तीन अवसर)
लम्बी कूद13 फ़ीट (तीन अवसर)10 फ़ीट (तीन अवसर)10 फ़ीट (तीन अवसर)

आबकारी आरक्षक पद के लिए उम्मीदवार को आँखों से सबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment