Moma Scholarship 2021 | Online Application Form, Status, Amount, Eligibility Details & Last Date

MOMA Scholarship 2021-: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मोमा स्कॉलरशिप 2021 की शुरुआत द्वारा की गयी हैं। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति फॉर्म किसी विशेष राज्य के लिए नही है, बल्कि पुरे भारत देश के बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, सिख, जैन, पारसी अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुरू की गयी है। जो छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके लिए मोमा संगठन ने छात्रवृति देने की घोषणा की। छात्रवृति का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सभी उम्मीदवार माइनॉरिटी स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MOMA Scholarship Online Form 2021 : Ministry of Minority Affairs (MOMA), राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (National Scholarship Portal) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चो से माइनॉरिटी स्कालरशिप फॉर्म ऑनलाइन स्वीकार कर रही है | इस फॉर्म को कक्षा पहली से कॉलेज में पढने वाले विद्यार्थी भर सकते है। फॉर्म को भरने के लिए आयु सीमा की कोई बाधा नहीं है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2021 है। इसके अलावा उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। MOMA Scholarship Online Application Form, Status, Amount, Eligibility Details, Last Date सबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

MOMA Scholarships 2021 Short Details

आर्टिकलMOMA Scholarship Online Application Form
मंत्रालयअपल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
लाभआर्थिक छात्रवृति लाभ
लाभार्थीअल्पसंख्यक छात्र
उद्देश्यअल्पसंख्यक छात्रों की शिक्षा के लिए आर्थिक रूप से मदद करना
आवेदनऑनलाइन
छात्रवृति का नामप्री मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, पोस्ट मैट्रिक
ऑफिसियल वेबसाइटwww.minorityaffairs.gov.in
अंतिम तिथि15/11/2021

MOMA Scholarship 2021 Important Dates

क्रम संख्यास्कॉलरशिप का नामअंतिम तिथिवेरिफिकेशन तिथिइंस्टिट्यूट वेरिफिकेशन
1प्री मेट्रिक15 नवंबर 202115 दिसंबर 202115 दिसंबर 2021
2पोस्ट मेट्रिक30 नवंबर 202115 दिसंबर 202115 दिसंबर 2021
3मेट्रिक कम मीन्स30 नवंबर 202115 दिसंबर 202115 दिसंबर 2021

MOMA Scholarship Online Form Qualification

छात्रवृत्ति का नामकौन फॉर्म भर सकता है?
Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities (प्री मेट्रिक स्कालरशिप)पहली से दसवी तक
Post Matric Scholarships Scheme for Minorities (पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप)11th से कॉलेज स्टूडेंट के लिए (टेक्निकल कोर्स छोड़कर)
Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS (मेरिट कम मीन्स स्कालरशिप)टेक्निकल कोर्स कर रहे स्टूडेंट के लिए

मोमा छात्रवृति 2021 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास
  • छात्र/छात्रा के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड /स्टूडेंट Bonafide सर्टिफिकेट
  • शैक्षिक योग्यता मार्कशीट
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट ,IFSC CODE
  • शुल्क भुगतान रसीद (वर्तमान कोर्स की )

MOMA Scholarship 2021Age Limit

मोमा छात्रवृत्ति के लिए आयु सीमा की कोई बाधता नही है। किसी भी उम्र का विद्यार्थी फॉर्म भर सकता है।

मोमा स्कॉलरशिप के लिए मापदंड

प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप» आवेदक के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 1 लाख से अधिक ना हों।
» उम्मीदवार को कक्षा 1 से 10 वीं तकअध्ययन होना जरुरी है।
» छात्र को पिछली अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करें हों।
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप» आवेदक को 11 वीं और 12 वीं कक्षा का अध्ययन होना आवश्यक है।
» छात्र को एनसीवीटी – संबद्ध आईटीआई / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण में शिक्षा प्राप्त की हो।
» उम्मीदवार के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा ना हों।
मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति» उम्मीदवार पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास हुआ हो।
» आवेदक के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

मोमा छात्रवृति के तहत छात्रवृति राशि  Ministry of Minority Affairs

कक्षाविवरणअल्पसंख्यक छात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तकमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 100 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकप्रवेश फीसप्रति वर्ष 500 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकट्युशन फीसप्रति माह 50 रूपये
यूजी और पीजी स्तरप्रवेश व ट्यूशन फीसप्रति वर्ष 3,000 रुपये
कक्षा 6 से 10 तकमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 600 रूपये
कक्षा 11 और 12प्रवेश व ट्यूशन फीसप्रति वर्ष 7000 रुपये
तकनीकी और व्यावसायिक कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिएप्रवेश और पाठ्यक्रम शिक्षण फीसप्रति वर्ष 10,000 रुपये
कक्षा 11 और 12 में व्यावसायिक तकनीकीमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 380 रुपये
यूजी और पीजी स्तर के लिएमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 570 रुपये
एम.फिल व पीएचडीमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 1200 रुपये

MOMA Scholarship Online Form 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

1. National Scholarship Portal की वेबसाइट https://scholarships.gov.in/home पर जाएँ।
2. यदि आप पहली बार फॉर्म भर रहे है या फ्रेश स्टूडेंट है, तो Registration लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
3. यदि आप पहले फॉर्म भर चुके है या पिछली क्लास में स्कालरशिप ले चुके है, तो login लिंक पर क्लिक करके फॉर्म renew करे।
4. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी अच्छे से चेक करे।
5. फॉर्म को सबमिट करने पर प्रिंट की दो प्रति निकाले।
6. एक प्रति सभी जरुरी दस्तावेज की साथ अपनी संस्था में जमा करे और एक कॉपी अपने पास रखे।
7. फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद फॉर्म की स्तिथि को लेकर समय-समय पर स्कालरशिप डिपार्टमेंट की तरफ से आपको मेसेज आते रहेंगे।
Apply OnlineClick Here
NotificationPre-Metric | Post-Metric | Merit-cum-means
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment