Medical College Vidisha Bharti 2023: मध्य प्रदेश में निकली स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती

Medical College Vidisha Bharti 2023: अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा मध्य प्रदेश में नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स) के पदों पर भर्ती निकली है। GMC विदिशा में स्टाफ नर्स के 44 पदों पर महिलाओं का चयन किया जायेगा। विभाग द्वारा पत्र क्रमांक 2594 दिनांक 16 मई 2023 को जारी किया है। Medical College Vidisha Bharti 2023 के तहत संविदा आधार पर भर्ती निकली है।

योग्य महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। Medical College Vidisha Bharti 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून 2023 शाम 5 बजे तक है।

Medical College Vidisha Bharti 2023

अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में स्टाफ नर्स के 44 पदों पर भर्ती निकली है। श्रेणी अनुसार पदों का विवरण निचे दिया गया है।

पद का नामजनरलEWSOBCSTSCकुल योग
स्टाफ नर्स100807140544 पद

मेडिकल कॉलेज विदिशा भर्ती 2023 शैक्षणिक योग्यता

  1. अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, और जीव विज्ञान के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. शासकीय बीएससी (नर्सिंग) अथवा नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित
  3. मध्य प्रदेश नर्सिंग कौंसिल में पंजीकृत

विदिशा स्टाफ नर्स भर्ती 2023 सैलरी

चयनित महिला उम्मीदवार को 28700/- रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

नर्सिंग ऑफिसर विदिशा भर्ती 2023 महत्वपूर्ण दिनांक

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 जून 2023 शाम 5 बजे तक है। आवेदक को GMC विदिशा की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवदेन फॉर्म डाउनलोड करके सबंधित विभाग को भेजना है, जिसकी जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

मध्य प्रदेश विदिशा स्टाफ नर्स भर्ती आयुसीमा

आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी। आवेदक की आयु की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

पॉपुलर पोस्ट
MP Board Result 2023
Post Office Recruitment 2023
MP Ladli Behna Yojana 2nd Round
Indian Navy Bharti 2023
MP Scholarship Latest News

Medical College Vidisha Bharti 2023 आवेदन फीस

श्रेणीरूपये
General1000/-
SC/ ST/ OBC/ EWS/ दिव्यांग800/-

आवेदक को फीस का भुगतान निचे दिए गए अकाउंट नंबर पर करना है। साथ ही आवेदन फॉर्म के साथ फीस पेमेंट की रशीद भेजना है। आवेदक को रशीद के पीछे अपना पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखना आवश्यक है।

Accounts Details: A/C Holder:- GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE VIDISHA, Bank Name- State Bank of India, Nagar Palika Prangan, Main Market, Vidisha Branch, Account No. 37776231545 IFSC Code-SBIN0030075

Medical College Vidisha Bharti 2023: ऐसे करे आवेदन

उपरोक्त विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप इत्यादि शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा की वेबसाइट www.gmcvidisha.org पर उपलब्ध है। आवेदन कार्यालय अधिष्ठाता, अटल बिहारी बाजपेयी, शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा की आवक शाखा में जमा करे। आवेदक को अपना फॉर्म स्वयं जाकर या डाक द्वारा भेजना है।

आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता, अटल बिहारी वाजपेयी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा में नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स) में आवेदन हेतु आवेदित पद का नाम, श्रेणी, अनिवार्य रूप से लिखे। अन्य जानकारी के लिए निचे दी गई ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

मेडिकल कॉलेज विदिशा भर्ती महत्वपूर्ण लिंक

GMC Vidisha Application Form
GMC Vidisha Official Notification
GMC Vidisha Official Website

Leave a Comment