एमपी में बच्चों के लिए खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया, अब इस तारीख से लगेगी स्कूल

मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चो के लिए राहत भरी खबर है। मध्य प्रदेश सरकार ने गर्मी की छुट्टियों को ओर आगे बढ़ा दिया है। भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला पुरे मध्य प्रदेश पर लागु होगा। अब पहली कक्षा से पांचवी तक की क्लास 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी और कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल 20 जून 2023 से शुरू होगी।

कक्षा 6 से 12 तक के बच्चो की स्कूल 30 जून 2023 तक सुबह की शिफ्ट में लगेगी। प्रदेश सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस गर्मी के कारण बच्चो का स्वास्थ ख़राब ना हो इस कारण छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया है।

अब इस तारीख से लगेगी स्कूल

मध्य प्रदेश राज्यमंत्री-स्कूल शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री इंदरसिंह जी परमार द्वारा आदेश जारी किया गया है। इंदरसिंह जी परमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि –

“भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालय 1 जुलाई 2023 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की पाली (मॉर्निंग शिफ्ट) में संचालित होंगी। कक्षा पांचवी की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी।”

1 जुलाई 2023 से सभी विद्यालय नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित होंगे।

1 thought on “एमपी में बच्चों के लिए खुशखबरी, गर्मी की छुट्टियों को आगे बढ़ाया गया, अब इस तारीख से लगेगी स्कूल”

Leave a Comment