मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओ को विदेश में रोजगार दिलवाने के लिए योजना शुरू की गई। मध्य प्रदेश के युवाओ को प्रदेश सरकार द्वारा 03 या 05 वर्ष के लिए विदेश में रोजगार मुहैया करवाया जायेगा। इस योजना के लिए युवक-युवतिया दोनों आवेदन कर सकते है। योजना की विस्तार से जानकारी आगे दी गई है।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओ को हाल ही में शुरू की गई योजना “पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने की योजना 2022” के तहत वित्तीय वर्ष 2023-2024 में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के 200 युवाओ को भारत सरकार की Technical Intern Training Program (TTTP) योजना के तहत 03 से 05 वर्षो के लिए आकर्षक वेतन पर इंटर्न के रूप में जापान भेजा जा रहा है। निचे जॉब रोल, कुल पद, और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई है।
जॉब रोल | कुल पद | आवेदक का प्रकार | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|---|
केयर वर्कर | 115 | केवल महिला आवेदकों के लिए | 1. मध्य प्रदेश का मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति के सम्मिलित, वार्षिक आय 8 लाख से कम 2. आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। 3. ग्रेजुएशन पास 4. आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड ना हो। |
स्काफोल्डिंग, इंटीरियर बोर्ड पेस्टिंग, एप्लीकेशन ऑफ़ कंस्ट्रक्शन एक्यूपमेंट, रोड कंस्ट्रक्शन | 25 | केवल पुरुष आवेदकों के लिए | 1. मध्य प्रदेश का मूल निवासी, पिछड़ा वर्ग जाति के सम्मिलित, वार्षिक आय 8 लाख से कम 2. आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। 3. आईटीआई/ पॉलिटेक्निक पास 4. आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड ना हो। |
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट |
---|
MP Govt Medical College Bharti 2023 |
MP Anganwadi Indore Sambhag Bharti 2023 |
मध्य प्रदेश बिजली विभाग भर्ती |
आवेदन कैसे करे?
आवेदक को निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर एवं साथ में स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में डाक द्वारा एवं कार्यालय को ईमेल आईडी [email protected] के माध्यम से अथवा सबंधित जिले के विभागीय सहायक संचालक कार्यालय के माध्यम से भेजना है। इस योजना की अधिक जानकारी सभी जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है साथ ही निचे दिए नोटिफिकेशन का अवलोकन भी करे।