लाडली बहना योजना खुशखबरी, शेष रह गई सभी बहनों को मिलेगा योजना का लाभ

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही “लाड़ली बहना योजना” के दूसरे चरण के आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। अभी सिर्फ 21 से 23 वर्ष की बहने और जिनके घर ट्रेक्टर है, वे बहने आवेदन कर सकती है। विभाग द्वारा 20 अगस्त 2023 तक दूसरे चरण के आवेदन फॉर्म स्वीकार किये जा रहे है। दूसरे चरण में भी कई बहने है जो फॉर्म नहीं भर पा रही है। ऐसी बहनो के लिए भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, कि जल्द ही शेष रह गई बहनो के फॉर्म भी भरे जायेंगे।

अब ऐसी बहने जो किसी कारणवश पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाई, उनके लिए भी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही ऐसी बहनो को भी इस योजना में शामिल किया जायेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा कहा गया है कि “लाड़ली बहना योजना में 21 से 23 वर्ष उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों के नाम जोड़ रहा हूं, लेकिन जो बहनें रह गई हैं उनके नाम भी जोड़ूंगा”

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि जल्द ही 21 से 23 वर्ष उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों के अलावा जो बहने शेष रह गई है, ऐसी बहनो के भी आवेदन फॉर्म भरे जायेंगे।

Indian Post Office Recruitment 2023
MP Police Admit Card 2023

मुख्यमंत्री का सपना हर महीने बहनो को मिले 10 हजार रूपये

मुख्यमंत्री द्वारा हर माह की 10 तारीख को बहनो के खाते में 1000 रूपये ट्रांसफर किये जा रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए भाषण में कहा गया कि जल्द ही हर बहन के बैंक अकाउंट में 3000 रूपये ट्रांसफर करूँगा। यह प्रक्रिया धीरे धीरे आगे बढ़ेगी। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान ने कहा कि मेरा सपना है हर योग्य बहन के बैंक खाते में प्रतिमाह 10000 रूपये आएं।

अभी हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इस राखी पर मै अपनी बहनो को विशेष उपहार दूंगा। मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा से कयास लग रहे है कि हो सकता है अगली क़िस्त पर बहनो को 1250 रूपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएँ। खैर जो भी हो लेकिन अभी पात्र बहनो को सरकार की ओर से मदद मिल रही है, जिसका उपयोग बहने अपने घर की आधारभुत जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल कर रही है।

Ladli Behna Yojana के लिए ये दस्तावेज रखे तैयार

  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकॉउंट
  • बैंक अकाउंट DBT सक्रीय होना चाहिए।
  • सभी दस्तावेजों में महिला आवेदक का नाम सही और एक समान होना चाहिए।

हम आशा करते है कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

Official Website

3 thoughts on “लाडली बहना योजना खुशखबरी, शेष रह गई सभी बहनों को मिलेगा योजना का लाभ”

  1. Tractor vali behne garib h ya bina tractor vali bina tractor valo ko phle देना चाहिए na हमारे ghr सिर्फ bike h n to ghr ka mkan h n khet h or नहीं govt job h to hme bhi milna चाहिए na mama ese हमारे sath q hota h phle me aapke hi vote krti thi or neta me sbsw best आप late the Lenin jbse आपने Esa Kiya na job me bhi axche marks aata huge bhi gen krke picche chhor dena tbse me bjp ko like नहीं krti hu …job me bhi sbko marks k according job do

    Reply

Leave a Comment