Ladli Behna Yojana: बिना ट्रेक्टर वाली बहने नहीं भर पा रही फॉर्म, उन्हें कैसे मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन फॉर्म 25 जुलाई 2023 से भराना प्रारम्भ हो चुके है। विभाग द्वारा दूसरे चरण की गतविधियों को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म 20 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे और 21 अगस्त को अनंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण की पात्र महिलाओं को 10 सितम्बर को पहली किस्त जारी की जाएगी।

अभी सिर्फ ये बहने कर पाएंगी आवेदन

लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में सिर्फ दो केटेगरी की महिलाएं ही आवेदन कर पा रही है। पहली केटेगरी में वे महिलाएं है जिनकी आयु 21 से 23 वर्ष है और दूसरी केटेगरी में वे 21 से 60 वर्ष की महिलाएं जिनके घर ट्रेक्टर है। इनके अलावा अन्य बहने जो पहले चरण में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाई, अब दूसरे चरण में आवेदन नहीं कर पा रही है।

23 वर्ष से अधिक की बहने नहीं भर पा रही फॉर्म

ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 23 वर्ष से अधिक है और उनके घर ट्रेक्टर भी नहीं है साथ ही वे इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है इसके बाद वे अभी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पा रही है। ऐसी बहनो के आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभी आंगनवाड़ी केन्द्रो को भी जानकारी नहीं दी गई है।

जो योग्य बहने पहले चरण में किसी भी कारणवश आवेदन फॉर्म नहीं भर पाई, अब वे भी इस योजना का लाभ लेना चाहती है लेकिन विभाग द्वारा अभी सिर्फ 21 से 23 वर्ष की बहनो के ही आवेदन स्वीकार किये जा रहे है और ऐसी बहनो के आवेदन स्वीकार किये जा रहे है जिनके घर ट्रेक्टर है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Anganwadi Bharti 2023; भोपाल आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती

इस कारण नहीं भर पा रही बहने फॉर्म

यदि 23 वर्ष से अधिक आयु की बहने, जिनके घर ट्रेक्टर नहीं है, आवेदन कर रही है तो उनसे भी ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जा रहा है। अब जब घर ट्रेक्टर है ही नहीं तो रजिस्ट्रेशन नंबर कहाँ से देंगी। सबको लग रहा था कि दूसरे राउंड में सभी योग्य बहने आवेदन कर पाएंगी, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है।

बिना ट्रेक्टर वाली बहने कैसे भरेंगी फॉर्म

23 वर्ष से अधिक आयु की बहने, जिनके घर ट्रेक्टर नहीं है उनके आवेदन फॉर्म के लिए अभी तक सम्बंधित अधिकारीयों के पास सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। अभी सिर्फ ऊपर बताई गई दो केटेगरी की बहने ही आवेदन कर पाएंगी। लेकिन हो सकता है आने वाले समय में वंचित बहनो की संख्या को देखते हुए सरकार ऐसी बहनो को भी इस योजना से जोड़े जो पहले चरण में किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाई। समय समय पर बहने अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर पता करे कि सरकार की ओर से कोई अपडेट आई है या नहीं?

यह भी पढ़ें: MP Guest Teacher Recruitment 2023: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती का नया शेड्यूल जारी

लाड़ली बहना योजना पात्रता में संशोधन

अब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता का दायरा बढ़ाया गया है। निचे दी गई बहने भी अब इस योजना का लाभ ले सकती है –

  • 21-23 वर्ष आयु की विवाहित महिलाएं, अब इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • जिन महिलाओं के घर ट्रेक्टर है अब वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

15 thoughts on “Ladli Behna Yojana: बिना ट्रेक्टर वाली बहने नहीं भर पा रही फॉर्म, उन्हें कैसे मिलेगा लाभ”

    • Sahi kaha ye to sarkar ne itni bekaar ki namumkin shart rakh di, ki,jo ki bilkul nainsafi h.. Gir jaegi sarkar dekh lena sab

      Reply
    • जो बहने पहले चरण में फॉर्म भरे है उनको भी तो ये लाभ मिल रहा है जबकि उनके घर ट्रैक्टर नही ये गलत कर रही है सरकार

      Reply
  1. Bhaot galat kar rhe hai cm . jab dena hai to bina pareshan kiye de do. Kyu time pass ho raha hai. Sarkar bachkar rakhna hai to .

    Reply
  2. सरकार को सबके बारे मेसोचना चाहिए क्या हम बहनो से वोट नही चाहिए भारतीय जनता पार्टी को

    Reply
  3. Manniye C.M. sir ji se nivedan hai jo mahilayne 21 se 60 yrs.ki hai kisi Karan wars form nahi bharpai hai.jinke pass trecture nahi ho unke liye bhi yojna nikalni chaiye.

    Reply
  4. Sir hmari kyc ki wajah se pehle form nai bhar paya thaa jo ki ab sb ready hai tab hme chance nai mil paa rha hai bharne kaa kripya kar k hmare b form bhare jaye

    Reply
  5. shahro me kiske gharo me tractor hote hai.kewal tractor na hone ke karan kisi bhi mahila ko is labh se vanchit rakhna galat baat hai .kripya kar niyamo ko thoda badlav kare or sabhi mahilao ko iska labh pradan kare.

    Reply
  6. सभी को ईसका लाभ मीलना चाहीये यह सरकार गलत कर रही हे

    Reply
  7. Me KYC na hone k Karan form nh bhar payi par ab sare documents ready h to hme Chance nh mil raha … Ye to bht galat h kitni koshish ki pr yhi bol rhe hn 23 k upr nh bhar skte … Hme bhi mauqa do bhai

    Reply

Leave a Comment