लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स; 25 मार्च 2023 से भरे जायेंगे फॉर्म, ये दस्तावेज रखे तैयार

Ladli Behna Yojana Form: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओ के लिए “लाड़ली बहना योजना” की घोषणा की है। इस योजना में प्रदेश की योग्य महिलाओ को 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 05 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना को लांच किया जायेगा।

ladli behna yojana mp के फॉर्म 25 मार्च से शुरू होंगे और 10 जून 2023 से योजना के पैसे योग्य महिलाओ को मिलने लगेंगे। इस पोस्ट में लाड़ली बहना योजना फॉर्म दस्तावेज के बारे में विस्तार से बताया गया है, पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना योजना के फॉर्म कब से भरे जायेंगे इसकी घोषणा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मार्च 2023 से फॉर्म भराना शुरू हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि mp ladli behna yojana फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत आसान होगी, इसके फॉर्म भरवाने के लिए महिलाओ को परेशानी नहीं होगी। Ladli Behna Yojana Documents की लिस्ट निचे दी गई है।

Ladli Behna Yojana Registration

मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जो महिला जिस क्षेत्र में रहती है वो अपना ladli behna yojna का फॉर्म वही रह कर भरवा सकती है। आइये अब जानते है इस mukhyamantri ladli behna yojana योजना में कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होगी ताकि दस्तावेजों के कारण कोई फॉर्म भरने से वंचित ना रह जाये। इस पोस्ट में ladli bahan yojana documents in hindi जानकारी दी गई है।

लेटेस्ट पोस्ट्स
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी ऐसे बनवाएं
लाड़ली बहना योजना फॉर्म इस तारीख से भरे जायेंगे, CM ने बताया इस तारीख को आएगा पैसा
लाडली बहना योजना शुरू, जाने कैसे मिलेगा योजना का लाभ,पात्रता, ऑनलाइन आवेदन
लाड़ली बहना योजना फॉर्म इस तारीख से भरे जायेंगे, CM ने बताया इस तारीख को आएगा पैसा

Ladli Behna Yojana Form Documents

निचे कुछ ladli behna yojana document की सूची दी गई है, जो हो सकता है कि फॉर्म भरवाते समय योग्य महिला उम्मीदवार को उपलब्ध करवाने पढ़ें।

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. राशन कार्ड (यदि हो तो)
  5. समग्र आईडी
  6. बैंक पासबुक

ALSO READ: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अब ये प्रमाण पत्र जरुरी नहीं, कलेक्टर ने जारी किये आदेश

Ladli Behna Yojana official website

लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ है। इस वेबसाइट पर लाड़ली बहना योजना को लेकर सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। इस योजना को महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किया जायेगा।

Ladli Behna Yojana mp FAQs

प्रश्न: ladli behna yojana mein kya kya documents lagenge?

उत्तर: पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
राशन कार्ड (यदि हो तो)
समग्र आईडी
बैंक पासबुक

प्रश्न: ladli behna yojana ka form kaise bharen?

उत्तर: सरकार के तरफ से टीम हर ग्राम और वार्ड में जा-जाकर फॉर्म भरवाएगी।

2 thoughts on “लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स; 25 मार्च 2023 से भरे जायेंगे फॉर्म, ये दस्तावेज रखे तैयार”

  1. Thank uh shivraj Bhai ji aap bhut acche karya kr rhe h aur bjp se bhut umeed h aur chahte bhi h 2024 m sirf aur sirf bjp hi aaye bhumat se jisse Sara Desh aur Desh ki betiyan surakshit ho rahe dil se shukriya

    Reply

Leave a Comment