लाडली बहना योजना: अविवाहित बहनों को भी मिलेंगे, अब हर महीने 1250 रूपये

मध्य प्रदेश की अविवाहित बहनो के लिए खुशखबरी है, अब उन्हें भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने जबलपुर में बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब अविवाहित बहनो को भी लाड़ली बहना योजना के तहत प्रतिमाह रूपये दिए जायेंगे।

अब हर महीने की हर 10 तारीख को अविवाहित बहनो के बैंक अकाउंट में भी 1250 रूपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस आर्टिकल में बताया गया है कि किस उम्र की अविवाहित बहनो को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जोड़ा जायेगा, साथ ही मुख्यमंत्री जी का ट्वीट भी आगे दिया गया है।

अविवाहित बहनों को भी मिलेंगे, अब हर महीने 1250 रूपये

मुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में कहा है कि अब ऐसी बहने जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने विवाह नहीं किया, ऐसी बहनें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं, उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। अब अविवाहित बहनो को भी लाड़ली बहना योजना के तहत प्रतिमाह रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे।

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अविवाहित बहनो की पात्रता

  • अविवाहित बहन की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • अविवाहित बहन मध्य प्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • अविवाहित बहनो के लिए अन्य पात्रता लाड़ली बहना योजना की पात्रता के सामान ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: एमपी लाडली बहना आवास योजना 2023

अविवाहित बहनो को क्या दस्तावेज देने होंगे

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना 2023

किस तिथि से अविवाहित बहने कर पाएंगी आवेदन

चूँकि आज ही मुख्यमंत्री जी द्वारा अविवाहित बहनो को जोड़ने की घोषणा की गई है इसलिए विभाग द्वारा इसी माह या अगले माह अविवाहित बहनो को जोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है। आवेदन प्रारम्भ होने से पहले ही योग्य अविवाहित बहने अपने सभी दस्तावेजों में सुधार कर लें ताकि फॉर्म भरते समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

ऑफिसियल वेबसाइट

Leave a Comment