ladli behna yojana 4th kist update: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक तीन किस्त में प्रदेश की पात्र महिलाओ को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 3000 रूपये प्रदान कर चुकी है। जैसा की मुख्यमंत्री जी ने कहा था हर माह की 10 तारीख को विभाग द्वारा पात्र लाड़ली बहनो के बैंक अकाउंट में 1000 रूपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। अब सभी पात्र लाड़ली बहनो को चौथी किस्त का इन्जार है। इस लेख में हम बात करने वाले है कि चौथी किस्त कब आएगी, और इसमें कितने रूपये मिलेंगे?
इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बहनो को वादा किया गया है कि इस रक्षाबन्धन वो बहनो को तोहफा देने वाले है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान अगस्त माह की 27 तारीख को प्रदेश की बहनो को सम्बोधित करेंगे। मध्य प्रदेश की योग्य महिलाओ को 27 अगस्त का इन्जार है और उन्हें आशा कि इस बार पैसो में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: बहने होंगी मालामाल, CM ने दिए रक्षाबंधन के अनमोल तोहफे
लाडली बहना योजना के तहत चौथी किस्त में होगी बढ़ोतरी
जैसा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश की बहनो को वादा किया है कि इस 1000 रूपये की राशि को बढाकर 3000 रूपये तक किया जायेगा। ऐसा कहते हुए सरकारी विभाग द्वारा प्लान भी बताया गया कि राशि धीरे धीरे बड़ाई जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसी कड़ी में चौथी किस्त 1000 रूपये से बढ़कर 1250 रूपये हो सकती है। यदि मुख्यमंत्री जी ने रक्षाबंधन को लेकर लाड़ली बहना योजना के लिए कोई घोषणा की है तो उसका सीधा मतलब यही है कि किस्त का पैसा बढ़कर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: MP Faculty Bharti 2023: मध्य प्रदेश में निकली विस्टिंग फैकल्टी के पदों पर भर्ती
दूसरे चरण वाली बहनो को भी होगा फायदा
चौथी किस्त का फायदा दूसरे चरण में आवेदन करने वाली पात्र बहनो को भी दिया जायेगा। दूसरे चरण में 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिलाओं ने और जिनके घर ट्रेक्टर था, ऐसी विवाहित महिलाओ ने भी आवेदन फॉर्म भरे थे। दूसरे चरण में भरे गए आवेदन फॉर्म की अंतिम लिस्ट 31 अगस्त 2023 को जारी की जाएगी। उस लिस्ट में जिन बहनो का नाम होगा उन्हें चौथी किस्त बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
कितनी तारीख को आएगी चौथी किस्त
इस बार कहना मुश्किल है कि चौथी किस्त 10 सितम्बर को ही आएगी क्योकि हो सकता है मुख्यमंत्री जी 27 अगस्त को कह दें कि इस बार चौथी किस्त राखी के एक दिन पहले या राखी वाले दिन आएगी या और कुछ घोषणा हो कह नहीं सकते हो सकता है चौथी किस्त 10 सितम्बर को ही आएं। जो भी हो लेकिन पात्र बहनो को फायदा होने वाला है।