Ladli Behna Yojana 250 Rupees Transfer: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा भोपाल में लाड़ली बहनो के लिए 27 अगस्त 2023 को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनो के बैंक अकाउंट में 250 रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किये।
मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र सवा करोड़ बहनो को इस योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा किस्त की राशि बढाकर 1250 रूपये कर दी गई है। चौथी किस्त में बहनो के बैंक अकाउंट में 250 रूपये 27 अगस्त को और 1000 रूपये 10 सितम्बर को ट्रांसफर किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: बैंक में 250 रूपये आये है या नहीं आये, इन आसान तरीके से चेक करे
मुख्यमंत्री ने 27 अगस्त को लाड़ली बहनो को भेजे 250 रूपये
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा 27 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पात्र 1 करोड़ 25 लाख बहनो के बैंक अकाउंट में 250 रूपये ट्रांसफर किये गए है। रूपये ट्रांसफर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पैसे से बहने अच्छे से राखी का त्यौहार बना पाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन सिंगल क्लिक के माध्यम से सभी बहनो के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए है।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित “लाड़ली बहना सम्मलेन” में प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹250 की राशि अंतरित की।
यह भी पढ़ें: MP Panchayat Sachiv Bharti 2023
दूसरे चरण की बहनो को 10 सितम्बर को मिलेंगे 1000 रूपये
जिन बहनो ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण में आवेदन किया है। उन्हें 10 सितम्बर को 1000 रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। इसके बाद अक्टूबर माह से सभी बहनो के बैंक अकाउंट में 1250 रूपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।