मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश की योग्य महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रूपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जा रहे है। मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सर्कुलर जारी किया है जिसके अनुसार नवंबर माह में भी सभी लाड़ली बहनो के बैंक अकाउंट में 1250 रूपये ट्रांसफर किये जायेंगे। सभी लाड़ली बहनो के लिए अच्छी खबर यह है कि यह राशि 10 नवंबर के बजाय 07 नवंबर को ही बहनो के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
07 नवंबर को बहनो के खाते में आएंगे 1250 रूपये
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के अंतर्गत प्रतिमाह 10 तारीख को मिलने वाली राशि का भुगतान नवंबर में 07 तारीख को किया जायेगा। संचालनालय, महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश द्वारा सर्कुलर जारी करके इस बारे में जानकारी दी गई है। सर्कुलर के अनुसार 07 नवंबर को सिर्फ उन्ही लाड़ली बहनो को पेमेंट ट्रांसफर की जाएगी, जिन्हे अक्टूबर माह में 1250 रूपये की राशि प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रथम बार योजना अंतर्गत भुगतान प्राप्त करने वाले प्रकरण भुगतान हेतु प्रोसेस नही किये जाये साथ ही जिन हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2023 सहित पूर्व के माहों में भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है आगामी सूचना तक इस प्रकार के प्रकरणों को भुगतान हेतु रिप्रोसेस भी नहीं किया जाये।
अधिकारी 04 और 05 नवंबर को देंगे डिजिटल स्वीकृति
महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा दिनांक 04 नवम्बर एवं 05 नवम्बर 2023 को उक्त सूची के आधार पर पोर्टल में अपने लाग-इन से ई-पेमेंट हेतु इलेक्ट्रानिक स्वीकृति आदेश एवं डिजीटली साईन्ड इलेक्ट्रानिक भुगतान आदेश पोर्टल के माध्यम से भुगतान हेतु बैंक को अनिवार्यतः प्रेषित किये जायेंगे, जिससे कि बैंक द्वारा खाते में अग्रिम जमा राशि में से हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण दिनांक 07 नवम्बर 2023 को किया जा सके। यहाँ स्पष्ट किया जाता है कि दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर 2023 को शासकीय अवकाश है, परंतु अवकाश अवधि में उक्त कार्य को अनिवार्यतः समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

लाड़ली बहना योजना ऑफिसियल वेबसाइट
यह भी पढ़ें: JEE Mains Online Form 2024