इसरो में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, 24 अप्रैल 2023 तक करे ऑनलाइन आवेदन

ISRO IPRC Bharti 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा तकनीकी सहायक, तकनीशियन, ड्राफ्ट्समैन, वाहन चालक, और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकली है। योग्य आवेदक इसरो की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ISRO IPRC Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 है।

ISRO IPRC Bharti 2023 के तहत कुल 63 रिक्तिया है, जिनके लिए युवाओ का चयन किया जायेगा। इस भर्ती से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

ISRO IPRC Bharti 2023 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल)15मैकेनिकल या प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में फर्स्ट डिवीज़न से डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन)04सबंधित विषय में फर्स्ट डिवीज़न के साथ डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)01सबंधित विषय में फर्स्ट डिवीज़न के साथ डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस)01सबंधित विषय में फर्स्ट डिवीज़न के साथ डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)03सबंधित विषय में फर्स्ट डिवीज़न के साथ डिप्लोमा
टेक्निशन बी (फिटर)20दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निशन बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक)03दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निशन बी (वेल्डर)03दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निशन बी (रेफ्रिजरेशन और AC)01दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निशन बी (इलेक्ट्रीशियन)02दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
टेक्निशन बी (प्लम्बर)01दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल)01दसवीं पास साथ ही सबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण
हैवी व्हीकल ड्राइवर “A”05दसवीं पास तथा HVD लाइसेंस के साथ 05 वर्ष का अनुभव
लाइट व्हीकल ड्राइवर “A”02दसवीं पास तथा LVD लाइसेंस के साथ 03 वर्ष का अनुभव
फायरमैन “A”01दसवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ ही शारीरिक क्षमता मापदंडो को पूरा करना चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
Railway ALP Bharti 2023
SSC CGL Online Form 2023
Post Office 2nd Merit List 2023 Link
ICMR NIREH Bhopal Bharti 2023
JNVST 6th Class Admit Card 2023

ISRO IPRC Bharti 2023 Salary

पद का नामसैलरी
टेक्निकल असिस्टेंट44900/-
टेक्निशन बी/ ड्राफ्ट्समैन बी21700/-
हैवी व्हीकल ड्राइवर “A”/ लाइट व्हीकल ड्राइवर “A”/ फायरमैन “A”19900/-

ISRO IPRC Bharti 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष है। आवेदक की अधिकतम आयु सीमा फायरमैन पद के लिए 25 वर्ष और अन्य पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 24 अप्रैल 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट विभाग के नियमनुसार मिलेगी।

ISRO IPRC Bharti 2023 Important Dates

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 मार्च 2023 से शुरू हो चुके है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2023 शाम 04 बजे तक है।

ISRO IPRC Bharti 2023 Application Fees

सभी वर्ग के उम्मीदवारों को टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए 750 रूपये और अन्य पदों के लिए 500 रूपये फीस का भुगतान करना होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा होने के बाद टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए GEN/ OBC/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 500 रूपये और अन्य पदों के लिए GEN/ OBC/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 400 रूपये फीस रिफंड कर दी जाएगी। SC/ST/PH/ महिला उम्मीदवारों को सम्पूर्ण फीस रिफंड कर दी जाएगी।

ISRO IPRC Bharti 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदक निचे दिए गए नोटिफिकेशन में लिखित परीक्षा का सिलेबस भी देख सकते है।

How to apply for ISRO IPRC Bharti 2023?

आवेदक निचे दिए गए विकल्प “Apply Online” के सामने दिए गए पद पर क्लिक करे। अब दिखाई दे रहे फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे और फॉर्म की पेमेंट करे। आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे। आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

ISRO IPRC Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment