Indian Army Form Tips 2022: इंडियन आर्मी का फॉर्म भरना स्टार्ट हो चुके है, योग्य आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आर्मी भर्ती का इन्जार युवाओ को बहुत समय से था, 01 जुलाई से फॉर्म भराना चालू हो चुके है। जबकि आप इतने समय से फॉर्म का इन्जार कर रहे थे, तो कही आपकी छोटी से भूल के कारण कही आपका फॉर्म गलत ना भरा जाएँ या कही ऐसा ना हो कि भर्ती के समय दस्तावेज परिक्षण के समय आपको भर्ती से वंचित कर दिया जाएँ। इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में बताया गया है जिसका ध्यान रखकर आप होने वाली गलतियों से पहले ही सावधान हो जाएँ। आइये जानते है-
आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण बिंदु (Indian Army Form Tips 2022)
- आवेदक के आधार कार्ड में आवेदक का नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम और आवेदक का पता सही लिखा हो।
जब आप रजिस्ट्रेशन कर रहें होंगे तो फॉर्म में आप जो अपनी जानकारी भरेंगे, वही जानकारी यदि आधार कार्ड में नहीं हुई तो आवेदक फॉर्म नहीं भर पाएंगे। जब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करेंगे तो एक error मैसेज दिखाई देगा। मैसेज में लिखा होगा आवेदक की द्वारा दी गई जानकारी का मिलान आधार कार्ड से नहीं हो पा रहा है।
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, नहीं भी है तो फॉर्म भर सकते है।
यह उतनी जरुरी शर्त नहीं है लेकिन यदि आप आधार कार्ड में कुछ भी सुधार करवा रहे हो तो अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जरूर लिंक करवाएं।
- आवेदक के सभी दस्तावेजों में आवेदक का नाम, जन्म तिथि और पिता का नाम एक सा लिखा होना चाहिए।
जैसा की पहले भी बताया गया है यदि सभी दस्तावेज में नाम एक सा नहीं होगा तो फॉर्म भरने में दिक्कत होगी।
- आवेदक की पासपोर्ट फोटो साफ़ हो, जिसमे आवेदक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा हो।
आवेदक की फोटो जो फॉर्म में अपलोड होगी, उसमे आवेदक का चेहरा साफ़ और स्पष्ट दिखाई देना चाहिए। सिग्नेचर भी साफ पेपर पर करके अपलोड करें।
- आवेदक फॉर्म में अपनी ऊंचाई भरने से पहले फिर से नाप लें।
आवेदक फॉर्म में अपनी हाइट सही डालें क्योकि यदि आपने कम ऊंचाई डाली तो कुछ पद आपको दिखाई नहीं देंगे और अधिक डाल दी तो हो सकता है रैली भर्ती में आपको परेशानी का सामना करना पढ़ें।
- आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही होना चाहिए।
आवेदक को इस बात का विशेष ध्यान रखना है क्योकि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आर्मी की तरफ से कई महत्वपूर्ण जानकारी आपको भेजी जाएगी। यदि आप रैली भर्ती में चयनित हो जाते है तो आगे की प्रक्रिया के बारे में ईमेल आईडी पर आपको अवगत किया जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले डिटेल्स को अच्छे से चेक करे।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय आधार कार्ड नंबर, नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, अंकसूची की जानकारी अच्छे से चेक करे क्योकि यदि गलत जानकारी के साथ फॉर्म सबमिट हो गया तो फॉर्म में सुधार करने के लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- आप जिस पद के लिए योग्य है, उसी के सामने वाले विकल्प को चुने।
जब आप रजिस्ट्रेशन कर चुके होंगे तो आपको अपनी ऊंचाई और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पद दिखाई देंगे, जिस पद के सामने वाले विकल्प को आप चयन कर लेंगे, फिर आपको उसी समय पद के लिए जानकारी भरनी होगी और फिर वापिस फॉर्म को एडिट करके सही पद का चुनाव करना होगा।
- आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट का सर्वर कई बार डाउन हो जाता है, तो रजिस्ट्रेशन सही दस्तावेजों के साथ जल्दी कर लें।
Important Links
इसके अलावा यदि आपको आर्मी का फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है तो आप इसी पोस्ट में निचे कमैंट्स करके हमसे पूछ सकते है, यदि हम इसमें आपकी कोई मदद कर पाएं तो जरूर आपसे संपर्क करेंगे।
Sir female bhi kr sakti hai apply
E mitr wale ne army wale form j lga diya h jb ki mere saare documents m father name Rai Shahab h or usne army wale form Raj shahab lga diya
Eska solution e mitr pr ho jaaye gaa yaa aro jaana pde gaa plz reply me advice plz help me
ARO jana Padega
Sir mere adhar card me papa ka sername h or mark sheet me ni to koi problem to ni h na