मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन के लिए दस्तावेजों को लेकर आवेदकों में असमंजस की स्थिति है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा दस्तावेजों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला आवेदकों के पास अन्य दस्तावेजों के साथ समग्र आईडी का होना जरुरी है। जो महिला आवेदक समग्र आईडी नहीं जमा कर पाएंगी, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यदि आपके पास समग्र आईडी नहीं है तो आप आसान तरीके से अपनी समग्र आईडी बनवा सकते है।
जैसा कि आप जानते होंगे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 05 मार्च को लांच होने वाली है। इस योजना के फॉर्म 15 मार्च 2023 से भराना शुरू हो जायेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का संचालन किया जायेगा। विभाग द्वारा इस योजना को लेकर तैयारिया शुरू कर चूका है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी जरुरी
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदक के पास समग्र आईडी होना बहुत जरुरी है। आवेदिका के पास बैंक जानकारी, आधार कार्ड के साथ समग्र आईडी भी होना जरुरी है। चूँकि यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश की महिला उम्मीदवार के लिए है और समग्र आईडी भी सिर्फ मध्य प्रदेश राज्य में ही होती है। इसलिए इस योजना के लिए समग्र आईडी की अनिवार्यता की गई है। आइये अब जानते है कि समग्र आईडी कैसे बनवाएं?
समग्र आईडी ऐसे बनवाएं
मध्य प्रदेश में समग्र आईडी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाई जा सकती है। समग्र आदि बनवाने के लिए आवेदक के पास या तो आधार कार्ड हो या फिर राशन कार्ड होना चाहिए। इस पोस्ट में हम दोनों तरीके के बारे में बात करने वाले है – 1. समग्र आईडी बनवाने का ऑनलाइन तरीका 2. समग्र आईडी बनवाने का ऑफलाइन तरीका
1. समग्र आईडी बनवाने का ऑनलाइन तरीका
1. समग्र आईडी ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदक को सबसे पहले समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना है। |
2. इस वेबसाइट पर सदस्य की जानकारी भरे। |
3. अब आधार e-kyc करे। |
4. सदस्य के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। |
5. मोबाइल नंबर का OTP दर्ज करके आवेदन जमा हो जायेगा। |
6. स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापन के पश्चात आपका समग्र आईडी जारी कर दिया जायेगा, जिसको ग्राम पंचायत सचिव अथवा समग्र पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है। |
2. समग्र आईडी बनवाने का ऑफलाइन तरीका
1. ग्राम पंचायत कार्यालय या वार्ड कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। |
2. ग्राम पंचायत सचिव या वार्ड कार्यालय में आधार e-kyc करने के बाद आवेदन दर्ज कर दिया जायेगा। |
3. स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापन के पश्चात आपका समग्र आईडी जारी कर दिया जायेगा, जिसको ग्राम पंचायत सचिव अथवा समग्र पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है। |
लेटेस्ट पोस्ट्स
- MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana || मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 लिस्ट डाउनलोड करे, ये है आसान प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023, युवाओं को मिलेंगे 8100 रूपये, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना, बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रूपये
- Ladli Behna Yojana MP: केवल इन महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रूपये