MPPEB Exam Center on Map; नए शहर में व्यापम परीक्षा के एग्जाम सेण्टर तक आसानी से पहुचें

How to find MPPEB Exam Center on Map: यदि आप भी MPPEB की किसी परीक्षा में शामिल होने वाले है या कोई फॉर्म भरने वाले है, तो ये पोस्ट आप ही के पढ़ने योग्य है। कई बार आवेदकों को MPPEB के तरफ से नए शहरो में एग्जाम सेण्टर मिल जाते है। जिसके कारण उन्हें परीक्षा सेण्टर ढूंढने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार आवेदकों के पेपर भी छूट जाते है। एक सबसे बड़ी समस्या है एग्जाम सेण्टर वाले शहर में ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल करते है। इस सभी समस्याओ से निपटने के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा गूगल मैप पर एग्जाम सेण्टर को चिन्हित करके, हर एक सेण्टर की अलग अलग लिस्ट तैयार की है।

इस MPPEB Exam Center List की मदद से बड़ी आसानी से आवेदक परीक्षा सेण्टर पर पहुंच सकते है। व्यापम मुख्यतः Balaghat, Katni, Satna, Bhopal, Khandwa, Sidhi, Bhuranpur, Khargone, Ujjain, Chhattarpur, Morena, Indore, Guna, Raisen, Jabalpur, Gwalior, Ratlam, Jabalpur, Sagar, Rewa, Sagar जिले में परीक्षा सेण्टर निर्धारित करता है। इन सभी शहरो के परीक्षा सेण्टर की लिस्ट गूगल मैप पर दर्शाई गई है।

How to find MPPEB Exam Center on Map
How to find MPPEB Exam Center on Map

ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी

कैसे चेक करे आपका परीक्षा केंद्र शहर में कहाँ है ?

  • सबसे पहले निचे दिए गए विकल्प “अपना परीक्षा केंद्र देखें” पर क्लिक करे।
  • अब जो पेज दिखाई दे रहा है, उस पर अपने परीक्षा शहर पर क्लिक करे।
  • अब आपको उस शहर के परीक्षा केन्द्रो की लिस्ट दिखायी देगी।
  • प्रवेश पत्र में जो एग्जाम सेंटर का नाम है वो इस लिस्ट में होगा उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने उस पते पर पहुंचने का मार्ग और उसकी दूरी स्टेशन से कितनी है दिखाई देगी।
  • आप इस फोटो को डाउनलोड कर ले आगे आपके मोबाइल में नेट नहीं होगा तो ये काम आएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

अपना परीक्षा केंद्र देखें

2 thoughts on “MPPEB Exam Center on Map; नए शहर में व्यापम परीक्षा के एग्जाम सेण्टर तक आसानी से पहुचें”

Leave a Comment