आज मैं आपको जिस लड़के के बारे में बताने वाला हूँ, उसने बहुत कम उम्र में वो कारनामा कर लिया। जो कई लोग पूरा जीवन खपाने के बाद भी नहीं कर पाते। इस छोटे से लड़के को कोई चीज खरीदनी थी, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। अपने माता-पिता से बोलने पर भी, उसे वो चीज नहीं मिली। इस घटना के बाद उसने पैसा कमाने की ठानी और वो कम उम्र में करोड़पति बनने में सफल भी रहा। आइये जानते है आखिर कौन है यह लड़का।
आज के इस डिजिटल युग में पैसे कमाने के हजारो तरीके है जिन्हे आप बिना कोई पूंजी लगाए भी शुरू कर सकते है। ये कहानी है अमरीका में रहने वाले हेयडन बॉवल्स नाम के लड़के की। वो 22 वर्ष की छोटी सी उम्र में करोड़पति बन गया। हेयडन ने छोटी सी एक घटना के बाद अपनी तक़दीर बदल ली। जिस उम्र में बच्चे पढाई करते है उस उम्र में उसने कमाना शुरू कर दिया। हेयडन ने स्कूल की पढाई छोड़ कर ई कॉमर्स इंडस्ट्री में हाथ आजमाया। और अब वो एक सफल बिज़नेस मैन है और हर साल करोडो रूपये की कमाई कर रहे है।
हेयडन सोशल मीडिया पर भी है एक्टिव
हेयडन की एक यूट्यूब चैनल है जिस पर उनके 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है साथ ही टिकटॉक पर भी एक्टिव है। इसके अलावा उसके इंस्ट्राग्राम पर 14 हजार से अधिक फॉलोअर भी है। हेयडन ने बहुत कम उम्र में बहुत सारे बिज़नेस करने की कोशिश की और अंत में एक सफल बिजनेसमैन बनकर उभरे। जब किसी ने हेयडन से स्कूल पढाई छोड़कर बिज़नेस करने के आईडिया के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पैसे के महत्त्व को समझने के बाद उसने यह निर्णय लिया और वो आज इस मुकाम पर है।
ऐसे हुई शुरुआत
हेयडन ने बताया की जब को 10 साल का था और उसे कुछ खरीदना था लेकिन पैसे की तंगी के कारण उसके माता-पिता ने उस चीज को लेने से मना कर दिया। इसके बाद मुझे लगा की मुझे भी पैसे कमाना चाहिए। तो 17 साल की उम्र से ही ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और आज तक भी वो इसी फील्ड से पैसे कमा रहे है। इसके अलावा रियल स्टेट पोर्टफोलियो भी तैयार कर लिया है।
कम उम्र में शुरू किया यह काम
हेयडन ने 17 वर्ष की उम्र में EcommSeason नाम की कंपनी बनाई। इस कंपनी के द्वारा ऑनलाइन कोर्स कराये जाते है जिसके लिए स्टूडेंट्स से 575 डॉलर तक फीस ली जाती है। जब वह 18 वर्ष के थे, तब उन्होंने अपने लिए लंबोरगिनी कार खरीदी और 19 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन गए। जब 22 साल के हुए तो इनकी कंपनी का रेवेन्यू 15 मिलियन डॉलर था जिसमे से 3 मिलियन डॉलर फुनाफ़ा कमाया। इस समय भी वह ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से करोडो में कमाई कर रहे है।
हेयडन ने बताया अमीर बनने के लिए इन बातो का रखे ध्यान
हेयडन ने अमीर बनने के लिए दो चीजों का ध्यान रखने के बारे में बताया। सबसे पहले हमें इस बारे में ध्यान रखना चाहिए कि हम जितना कमाते है उसके 20% पर ही अपने जीवन को जीये। इससे आप बहुत तेजी के साथ पैसो की बचत कर सकते है। और दूसरा बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु – सबसे ज्यादा अपनी कमाई पर ध्यान दें। क्योकि इसी के कारण आप अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।
निष्कर्ष: हम इस रियल लाइफ कहानी बता कर आपको पैसे कमाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते है लेकिन यह बताना हमारा यह मकसद नहीं है कि पढाई को छोड़कर ही पैसे कमाये जा सकते है। कई करोड़पति है जिन्होंने अपनी पढाई पूरी की और बाद में एक सफल बिज़नेसमैन बनकर अमीरी की जिंदगी जी रहे है।
यह भी पढ़ें: Business Idea: प्रत्येक दिन 4 घंटे काम कीजिए और महीने में ₹40000 कमाएंगे