अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षक पोर्टल (Guest Teacher Portal) में नवीन पंजीयन, आधार – EKYC, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की तिथि वृद्धि करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। अब इस तिथि को 15 जून से बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया है।

गौरतलब है की अतिथि शिक्षक पोर्टल में नवीन पंजीयन आधार ईकेवाईसी, पूर्व पंजीकृत आवेदन में योग्यता में संशोधन तथा सत्यापन की अंतिम तिथि 16 जून 2022 निर्धारित की गई थी परंतु  अब इस तिथि को बढ़ाकर 21 जून 2022 कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि इस आदेश का पालन करना समस्त प्राचार्य हाई हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्य प्रदेश समस्त संकुल प्राचार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत समस्त जिले मध्य प्रदेश प्रदेश के लिए, विशेष सहायक माननीय मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,प्रमुख सचिव, मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश ,संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल मध्य प्रदेश, प्रबंध, संचालक एमपीएसईडीसी स्टेट आईटी सेंटर, अरेरा हिल्स ,भोपाल की ओर सूचनार्थ ,कलेक्टर समस्त जिले मध्य प्रदेश, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेशके लिए अनिवार्य है।

ALSO READ: भेल में निकली 184 पदों पर भर्ती

MP Guest Teacher Bharti 2022 Important Dates

  • Online Application Begin: 03/06/2022
  • Last Date for Application: 21/06/2022
  • Last Date for Documents Verification: 21/06/2022

How to apply for MP Guest Teacher New Registration 2022?

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • “Guest Faculty” विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब MP Guest Teacher Registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरे।
  • इसके पश्चात GFMS login पर क्लिक करके, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे।
  • अपनी जानकारी भरे और फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे।
  • फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालें।
  • फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज लेकर संकुल से वेरिफिकेशन करवाए।
  • हेल्प डेस्क: E-mail ID- [email protected], फोन-0755-2600124 [10:30 AM – 5:30 PM]

MP Guest Teacher Bharti 2022 Important Links

Join TelegramClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि 21 जून 2022 है।

एमपी गेस्ट टीचर पोर्टल हेल्पलाइन नंबर क्या है?

E-mail ID- [email protected], फोन-0755-2600124

MP Guest Teacher Bharti के लिए आवेदन कैसे करे?

GFMS की ऑफिसियल वेबसाइट gfms.mp.gov.in के माध्यम से आवेदन करे।

1 thought on “अतिथि शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन एवं eKYC की लास्ट डेट बढ़ाई”

Leave a Comment