GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022; शहडोल पेरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती

GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022: बिरसा मुंडा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, मध्य प्रदेश द्वारा पेरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। GMC Shahdol Paramedical Staff Vacancy 2022 के लिए योग्य उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। योग्य उम्मीदवार 24 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। शहडोल पेरामेडिकल स्टाफ के 34 पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है। इस भर्ती से सबंधित अधिक जानकारी निचे दी गई है, इसी वेबसाइट पर आप अन्य सरकारी नौकरी भी देख सकते है।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022
GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022

GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यतासैलरी
डार्क रूम असिस्टेंट01X-Ray तकनीशियन में 1 वर्ष का प्रमाण पत्र19500/-
डेंटल तकनीशियन03डेंटल तकनीशियन का डिप्लोमा28700/-
डिसेक्शन हॉल अटैंडैंट01बायोलॉजी विषय से 12th पास15500/-
ड्रेसर ग्रेड 2 04बारहवीं और साथ में तीन माह का ड्रेसर का प्रशिक्षण18000/-
लैब अटेंडेंट08बायोलॉजी विषय से 12th पास15500/-
ओकुपेशनल थेरेपिस्ट02ओकुपेशनल थेरेपिस्ट की डिग्री28700/-
प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन01प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन का डिप्लोमा25300/-
रेडियोग्राफिक तकनीशियन या रेडियोग्राफर01रेडियोथेरपी में डिप्लोमा28700/-
तकनीशियन03सबंधित विषय में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या डिग्री28700/-
टेक्निशन असिस्टेंट10सबंधित विषय में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा या डिग्री19500/-

GMC Shahdol Paramedical Staff Vacancy 2022 Important Dates

GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022 के लिए 25 मई से आवेदन स्वीकार किये जा रहे है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2022 है।

ये पोस्ट भी पढ़ें
MP KVS Recruitment 2022
एमपी अतिथि शिक्षक भर्ती 2022
RRB NTPC CBT 2 Answer Key 2022

GMC Shahdol Paramedical Staff Bharti 2022 Fees

इस भर्ती के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवार 1100 रूपये, ओबीसी और EWS उम्मीदवार 1000 रूपये और अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति को 900 रूपये फीस के रूप में देने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा।

GMC Shahdol Paramedical Staff Selection Process

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

How to apply for GMC Shahdol Paramedical Staff Recruitment 2022?

योग्य उम्मीदवार निचे दी गई MP-Online की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की लिंक निचे दी गई है , निचे दी गई Apply Online लिंक पर क्लिक करे। अपनी योग्यता के हिसाब से पद चुने और मांगी गई जानकारी भरे। फॉर्म सफलता पूर्वक भरकर ऑनलाइन फीस का भुगतान करे। यही फॉर्म भरने की आसान प्रक्रिया है।

GMC Shahdol Paramedical Staff Online Form Important Links

Join Telegram
Apply Online
Official Notification
Official Website

Leave a Comment