EPFO Bharti 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

EPFO Bharti 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सामाजिक सुरक्षा सहायक और स्टेनोग्राफर के 2859 पदों पर भर्ती निकली है। बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। EPFO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2023 है।

EPFO Bharti 2023 के अंतर्गत 185 पदों पर स्टेनोग्राफर और 2674 पदों पर सामाजिक सुरक्षा सहायक की भर्ती निकली है। EPFO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 मार्च 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भर्ती से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे विस्तार से दी गई है।

EPFO Bharti 2023 Details

पद का नामपद
स्टेनोग्राफर (Stenographer)185
सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]2674
कुल पद2859 पद

EPFO Recruitment 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर (Stenographer)आवेदक बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हो और 80 शब्द प्रति मिनिट डिक्टेशन साथ में 50 मिनिट इंग्लिश/ 65 मिनिट हिंदी कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन
सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]आवेदक ग्रेजुएशन पास हो और कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनिट इंग्लिश या 30 शब्द प्रति मिनिट हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।

EPFO Bharti 2023 Salary

पद का नामसैलरी
स्टेनोग्राफर (Stenographer)लेवल 4 (25500-81100/-)
सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]लेवल 5 (29200-92300/-)

EPFO Vacancy 2023 Age Limit

आवेदन करने के लिए 26 अप्रैल 2023 को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।

पद का नामआयुसीमा
स्टेनोग्राफर (Stenographer)18 से 27 वर्ष
सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]18 से 27 वर्ष
  • आवेदक की आयुसीमा की गणना 26 अप्रैल 2023 से की जाएगी।

EPFO Bharti 2023 Application Fees

वर्ग का नामफीस
SC/ ST/ PwBD/ महिला आवेदक/ एक्स-सर्विसमेन वर्ग के लिए0/-
अन्य सभी वर्ग के लिए700/-

EPFO Online Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि27/03/2023
ऑनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट की अंतिम तिथि26/04/2023
फॉर्म त्रुटि सुधार की तिथि27-28 अप्रैल 2023

EPFO Bharti 2023 Selection Process

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भर्ती के तहत आवेदक का चयन लिखित/ कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा।

How to apply for EPFO Bharti 2023?

आवेदक निचे दिए गए विकल्प “Apply Online” के सामने दिए गए पद पर क्लिक करे। अब दिखाई दे रहे फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे और फॉर्म की पेमेंट करे। आवेदन फॉर्म को सफलतापूर्वक जमा करे। आवेदन फॉर्म की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे।

EPFO Application Form 2023 Important Links

Apply Onlineस्टेनोग्राफर (Stenographer)

सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]
Official Notificationस्टेनोग्राफर (Stenographer)

सामाजिक सुरक्षा सहायक [Social Security Assistant (SSA)]
Official WebsiteClick Here
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट
लाड़ली बहना योजना बड़ी अपडेट: अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा योजना का लाभ
MP Primary Teachers Varg 3 News: एमपी वर्ग 3 प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी, लिस्ट देखें
Post Office 2nd Merit List: डाक विभाग की दूसरी मेरिट लिस्ट में इतने प्रतिशत वालो का होगा चयन
एमपी आंगनवाड़ी भर्ती: मध्य प्रदेश जबलपुर संभाग के जिलों में निकली भर्ती, 10 अप्रैल तक करे आवेदन
Post Office 2nd Merit List 2023 Date: डाक विभाग राज्यवार जारी करेगा सेकंड मेरिट लिस्ट

Leave a Comment