ECGC PO Recruitment 2022 ईएसजीसी में पीओ के पदों पर निकली वैकेंसी

ECGC PO Recruitment 2022: भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। ECGC PO Notification 2022 के अनुसार Probationary Officer पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इक्छुक युवा जो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता रखते है वो अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2022 तक Export Credit Guarantee Corporation of India की आधिकारिक वेबसाइट www.ecgc.in के माध्यम से ECGC PO Online Form 2022 प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन से जुडी अन्य सभी जानकारी जैसे आयुसीमा, वर्ग अनुसार पदों की संख्या, आवेदन फीस, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया आदि निचे पोस्ट में दी गयी है।

ECGC PO Recruitment 2022 Notification Short Details

देशइंडिया
संगठनएक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
पद सख्या75 पद
पद नाम प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि20 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि20 अप्रैल 2022
परीक्षा तिथि29 मई 2022
आधिकारिक वेबसाइटecgc.in

ECGC Probationary Officer Vacancy Details

केटेगरीपदों की संख्याबैकलॉग पद
सामान्य3400
ओबीसी1300
ईडब्लूएस0700
एससी1101
एसटी0900
कुल पद7401

ECGC PO Vacancy 2022 Education Qualification

पदनामआयुसीमा (आयु की गणना 21 मार्च 2022)शैक्षणिक योग्यता
Probationary Officer21 से 30 वर्षकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट

ECGC PO Bharti Important Date

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि21 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20 अप्रैल 2022
PET आयोजित किये जाने की तिथिमई 2022 महीने के प्रथम एवं द्वितीय सप्ताह 
PET एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि25 अप्रैल 2022
एडमिट कार्डमई माह के प्रथम सप्ताह  
परीक्षा की तिथि29 मई 2022
परिणाम जारी होने की तिथि15 – 19 जून 2022
इंटरव्यू की तिथिजुलाई/अगस्त 2022

ECGC PO Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ईसीजीसी पीओ नोटिफिकेशन 2022 का अवलोकन करे.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट www.ecgc.in के होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और प्राप्त आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें.
  4. लागु हो तो आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  5. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें.

महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here

1 thought on “ECGC PO Recruitment 2022 ईएसजीसी में पीओ के पदों पर निकली वैकेंसी”

Leave a Comment