घरेलू गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपये सस्ता, मोदी सरकार का फैसला, 30 अगस्त से नई दर लागु

केंद्र की मोदी सरकार ने घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 200 रूपये कम कर दिए है। अब 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम कम हो चुके है। अलग अलग शहरों में सिलेंडर के दाम अलग अलग है। अभी तक भोपाल में गैस सिलेंडर के दाम 1108.50 रूपये था जो अब घटकर 908.50 रूपये हो चूका है। नई कीमते रक्षाबंधन के दिन से यानि 30 अगस्त से लागु होंगी।

केंद्र सरकार ने राखी और ओणम के त्यौहार पर दाम कम करके देश भर की बहनो को तोहफा दिया है। देश भर के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका गैस के नए दाम से फायदा होगा। इसी के साथ भारत सरकार 75 लाख के आसपास ने उज्जवला कनेक्शन बांटेगी।

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: बहने होंगी मालामाल, CM ने दिए रक्षाबंधन के अनमोल तोहफे

कौन से शहर में कितने हुए दाम

शहरनई कीमत (रूपये)पुरानी कीमत (रूपये)
भोपाल908.501108.50
दिल्ली903.001103.00
कोलकत्ता929.001129.00
चेन्नई918.501118.50
जयपुर906.501106.50
पटना1001.001201.00
रायपुर974.001174.00
मुंबई902.501102.50

उज्जवला सिलेंडर हुए 400 रूपये सस्ते

जिन महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिलते है। उन्हें अब गैस सिलेंडर पर 400 रूपये कम देने होंगे क्योकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी पहले ही मिलती थी। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा। भारत सरकार नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटेगी।

उज्जवला योजना के लिए क्या है योग्यता

  • यह योजना सिर्फ महिला आवेदक के लिए है।
  • महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला BPL कार्डधारी परिवार से होना चाहिए।
  • परिवार के किसी सदस्य के नाम से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment