किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेते समय हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या ये होती है की उस कॉलेज की सही फीस क्या है। हमें जो कॉलेज से जानकारी मिलती है हम उसे ही मान लेते है। इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप आसानी से कैसे पता करे किस कॉलेज की कितनी फीस है। एजेंसी शुल्क और नियामक समिति (AFRC) की वेबसाइट से, छात्र अब कॉलेज की फीस खुद ही चेक कर सकते हैं। इससे अब आपको पता चल जाएगा कि कोई कॉलेज आपसे ज्यादा फीस ले रहा है या नहीं।

उच्च शिक्षा विभाग इन दिनों पूरे देश में उच्च शिक्षा के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रहा है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए भी तकनीकी शिक्षा विभाग जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
कॉलेजों की कोर्स फीस चेक करने के लिए AFRC की आधिकारिक वेबसाइट www.afrcmp.org पर जाएं।
उल्लेखनीय है कि अब छात्र और अभिभावक मध्य प्रदेश के किसी भी निजी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले इसे क्रॉस चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में निजी कॉलेजों में चलाए जाने वाले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस सरकार की स्वतंत्र एजेंसी (AFRC) और नियामक समिति द्वारा तय की जाती है। AFRC तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा के तहत 1740 कॉलेजों में आयोजित BE, MBBS, MD, B.Ed, BALLB जैसे पाठ्यक्रमों की फीस तय करता है।