Chittaranjan National Cancer Institute Bharti 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (सीएनसीआई), कोलकाता द्वारा लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) और Lab Technical के 40 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बारहवीं और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए Chittaranjan National Cancer Institute में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भर्ती 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भर्ती 2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढे तथा योग्य उम्मीदवार आवेदन की प्रारंभिक तिथि 29 अप्रैल 2023 से अंतिम तिथि 28 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Chittaranjan National Cancer Institute Bharti 2023 जानकारी
पोस्ट का नाम
पदो की संख्या
योग्यता
LDC (Lower Division Clerk)
10 पद
बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण और इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM या हिंदी टाइपिंग 30 WPM
Laboratory Technician
30 पद
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन साथ में 02 वर्ष की सर्टिफाइड एक्सपीरियंस पोस्ट डिग्री या बीएससी के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और 02 वर्ष का सर्टिफाइड एक्सपीरियंस पोस्ट डिप्लोमा
चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भर्ती 2023 सैलरी
पोस्ट का नाम
सैलरी
LDC (Lower Division Clerk)
19900-63200/-
Laboratory Technician
29200-92300/-
NTA CNCI Bharti 2023 Important Dates
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि
29 अप्रैल 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
28 मई 2023
परीक्षा तिथि
जल्द सूचित किया जायेगा।
एडमिट कार्ड
जल्द सूचित किया जायेगा।
NTA CNCI भर्ती 2023 आयु सीमा
आवेदक की अधिकतम आयु– 30 साल LDC के लिए
आवेदक की अधिकतम आयु- 32 साल Lab Technician के लिये
ओबीसी एनटीए / एससी/ एसटी/ पीडब्ल्युडी/ ट्रांसजेन्डर और महिला को सरकार के नियमो आनुसार छूट दी जयेगी।
Chittaranjan National Cancer Institute Bharti 2023 Form Fees
Gen/OBC/EWS- 1000/-
SC/ST – 600/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए: 600/-
दिव्यांग: 0/-
पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बेंकिंग के जरिये कर सकते है।
CNCI Recruitment 2023 Selection Process
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, स्किल टेस्ट (लैब टेक्नीशियन) और टाइपिंग टेस्ट (LDC) के आधार पर होगा।
चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?
Chittaranjan National Cancer Institute Recruitment 2023 का फॉर्म भरने के पहले Chittaranjan National Cancer Institute की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन पर जाये।
अब नोटिफिकेशन में दी गई NTA की वेबसाइट https://cncik.nta.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करे।
अब दिखाई दे रहे पेज पर “Apply Now” बटन पर क्लिक करे और अपना रजिस्ट्रेशन करे।
अब एप्लीकेशन नंबर जनरेट होने के पश्चात्, एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करे। जो कि आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त होंगे।
अब आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे और दस्तावेज अपलोड करे।
अपनी जानकारी अच्छे से चेक करने के बाद, केटेगरी के अनुसार पेमेंट करे।
इस तरह आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो जायेगा।
आवेदन की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे ताकि भविष्य में काम आ सके।