Central Sector Scholarship Apply Now

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप : देश की विभिन्न स्कालरशिप योजनाओ मे से एक Central Sector Scholarship जो की  भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इस छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य निम्न आय वाले परिवारों से मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है,एवं उच्च शिक्षा के वक़्त आने वाले दैनिक खर्चों  के लिए सहायता प्रदान करना है।

केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के तहत स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिए छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य क्या है ?, स्कॉलरशिप का लाभ क्या है ?, इस स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?, एवं इस स्कॉलरशिप के लिए क्या नियम और शर्ते है ? पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निचे दी गयी लिंक से Central Sector Scholarship 2020 के लिए अप्लाई कर सकते है।

महत्तपूर्ण तिथियां  सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर 2020 तक किया जा सकेगा आवेदन

  • Online Application Begin: Start
  • Last Date for online application: 31/10/2020

यहाँ आपको बताते है स्कॉलरशिप का लाभ और राशि क्या है?

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए चुने गए छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएंगी जो उनके शिक्षा के स्तर के आधार पर अलग-अलग होंगी।
At Graduation Level (स्नातक स्तर पर) :- 10,000/- रूपए प्रति वर्ष, 3 वर्ष तक।
At Post-Graduation Level (स्नातकोत्तर स्तर पर) :- 20,000/- रूपए प्रति वर्ष।
For 5-year professional courses (व्यवसायी कोर्स) :- 20,000/- रूपए प्रति वर्ष, जो की 4 वें और 5 वें वर्ष में प्रदान किया जाएगा।
अगर छात्र बीटेक और बी.ई जैसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में पड़े करता है तो उसे (Graduation Level) तक छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

Central Sector Scholarship छात्रवृत्ति के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

  • इस स्कालरशिप के लिए वही आवेदन कर सकता है, जिसके 12वीं कक्षा या संबंधित राज्य परीक्षा बोर्ड मे 80 प्रतिशत से ऊपर हो।
  • इस स्कालरशिप के लिए वही आवेदन कर सकता है, जो AICTC, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI), मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे नियमित पाठ्यक्रम की पढाई कर रहा हो।
  • जिस आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपए से अधिक नहीं है वह इस स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • इस स्कालरशिप के लिए वह आवेदन कर सकता है, जो किसी अन्य छात्रवृत्ति को प्राप्त नहीं कर रहा हो।

छात्रवृत्ति के लिए नियम और शर्तें क्या हैं?

  1. इस स्कालरशिप के लिए वह आवेदन कर सकता है, जो किसी अन्य छात्रवृत्ति को प्राप्त नहीं कर रहा हो।
  2. इस स्कालरशिप के लिए केवल वही स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकता है जिस के 12वी कक्षा में 80% या इससे ज्यादा अंक आए है, और उसकी पारिवारिक आय 8,00,000 रु से काम है। 
  3. इस स्कालरशिप का चयन साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के 3: 2: 1 के अनुपात में स्कॉलरशिप दी जाएगी। (जो की हर साल 82,000 नई स्कालरशिप होंगी)
  4. अगर आप इस स्कालरशिप के लिए अप्लाई करते है तो आप को आप का स्कालरशिप फॉर्म को संस्थान और संबंधित राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्यापित करना होंगा अन्यथा आवेदन को ‘अमान्य’ माना जाएगा।

छात्रवृत्ति के लिए चयन मानदंड क्या हैं?

स्कालरशिप में छात्रों को मेरिट सूची के आधार पर चुना जाएगा। उम्मीदवारों के आवेदन दो अलग-अलग स्तरों पर सत्यापित किए जाएंगे, जैसे-
1. संस्थान द्वारा जहां छात्र अध्ययन कर रहा है। 
2. संबंधित राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा। 

How to apply for Central Sector scholarship? (स्कॉलरशिप के लिए कैसे अप्लाई करे?)

1: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) के होमपेज पर जाएं और ‘New Registration’ पर क्लिक करें।
2: Guidelines को ध्यान से पढ़ें, उपक्रम का चयन करें और ‘Continue‘ पर क्लिक करे।
3: विभिन्न Options मे से State of Domicile,स्कॉलरशिप की श्रेणी, योजना का प्रकार (छात्रवृत्ति योजना), आवेदक का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Email आईडी लिखें।
4: बैंक विवरण (बैंक का नाम, IFSC कोड, खाता संख्या) प्रदान करें।
5: पहचान विवरण के रूप में आधार या बैंक खाता संख्या का चयन करें और ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें।
6: मोबाइल नंबर को सत्यापित किया जाएगा और एक OTP उत्पन्न किया जाएगा,उस OTP का उपयोग करके लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
7: एक ‘Application ID’ और पासवर्ड जेनरेट होगा। भविष्य के संदर्भों के लिए इसका उपयोग करें।

Important Link For Central Sector Scholarship

Apply NowClick Here
Apply for RenewalClick Here
Official WebsiteClick Here

1 thought on “Central Sector Scholarship Apply Now”

Leave a Comment