Business Idea: शुरू करें ये बिजनेस, दिनोंदिन बढ़ती जा रही डिमांड, होगा बंपर मुनाफा

अगर आपने भी बिजनेस करना तय कर लिया है, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार का बिजनेस शुरू करें I जिसमें आप अधिक मुनाफा कमा सके तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं I जिसकी शुरुआत 6.50 लाख रुपए में शुरू कर मोटी कमाई शुरू कर सकते हैं I पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

Soy Sauce Business Ideas

सोयाबीन का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है ऐसे में आप लोगों को मालूम होगा कि फूड सेक्टर में आए दिन नए नए बिजनेस आइडिया जनरेट हो रहे हैं I जिसके माध्यम से लोग बिजनेस शुरू कर कर महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं I ऐसे में आप soy sauce का बिजनेस शुरू कर महीने में अच्छी इनकम earnings कर सकते हैं I 

Soy sauce business शुरू कैसे करें

सोया सॉस का बिजनेस शुरू करने से पहले आप को समझना होगा कि इसे बनाने की प्रक्रिया क्या होती है तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले डी-फैट सोया आटा को हाइड्रोलिसिस विधि के द्वारा प्रोसेस्ड किया जाता है. उसके बाद आपको आटा के के साथ पानी नमक ब्रेकिंग सोडा   सिरका, प्रिजर्वेटिव्स मिलाकर सेमी-लिक्विड या पेस्ट टाइप मिक्सर बनाया जाता है. इसके बाद अनावश्यक  पदार्थों को इससे अलग करने के लिए फिल्टर छलनी का इस्तेमाल किया जाता है I उसके बाद इसे एसएस न्यूट्रलाइजेशन टैंक में ले जाया जाता है और पैकिंग से पहले लगभग 2 घंटे के लिए रखा जाता है I

निवेश कितना करना होगा

Soy sauce का बिजनेस शुरू करने में आपको 650000 रूपये का खर्च करना पड़ेगा I अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन ले सकते हैं I 

कमाई कितनी होगी

एक अध्ययन के मुताबिक 1 साल में आप 68 टन सोया सॉस का उत्पादन कर सकते हैं I इसकी कीमत मार्केट में 2014000 रूपये होगा। अगर हम शुद्ध प्रॉफिट की बात करें तो आपको 366000 रूपये यहां पर प्राप्त होंगे I यानी महीने में आप आसानी से 30000 रूपये कमा सकते हैं जैसे-जैसे आपका सेल बढ़ेगा आपकी इनकम यहां पर बढ़ती जाएगीI

ऐसे ही नये नये बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे

Leave a Comment