आज जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में कई लोग पार्ट टाइम या साइड बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं ताकि अतिरिक्त कमाई हो सकेI ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमे आपको कम पैसे लगाना पड़े और कमाई अच्छा खासा महीने में आय प्राप्त कर सके तो मैं इस पोस्ट में आपको एक ऐसे ही धमाकेदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जहां आपको केवल प्रत्येक दिन 4 घंटे काम करना है और महीने में आप ₹40000 तक कमा सकते हैं I अब आपके मन में सवाल है कि ऐसा कौन सा बिजनेस आइडिया है I अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें
Vegetables business Idea
Vegetable यानी सब्जी का बिजनेस आज की तारीख में सबसे डिमांडिंग बिजनेस में से एक है I इस बिजनेस की खासियत है कि मार्केट में इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी I चाहे इसके दाम कितने भी बढ़ क्यों न जाए लोग सब्जी खाना छोड़ नहीं सकते हैं I यही वजह है कि vegetables business कर आप महीने में ₹40000 तक कमा सकते हैं I
Vegetables business शुरू कैसे करें
वेजिटेबल बिजनेस आप अपने घर के नजदीक गली मोहल्ले के चौराहे पर शुरू कर सकते हैं I इसके अलावा आप सब्जी बेचने वाली गाड़ी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप घूम घूम कर सब्जी बेच रखते हैं I सबसे महत्वपूर्ण बात आप बड़े बड़े रिहायशी कंपार्टमेंट जहां पर बड़े-बड़े लोग रहते हैं यहां पर अगर आप अच्छी क्वालिटी की सब्जी बेचते हैं तो आप की कमाई भी अधिक होगी क्योंकि बड़े लोग पैसे नहीं बल्कि प्रोडक्ट की क्वालिटी देखते हैं I
Vegetables business निवेश और मुनाफा
अब आप सोच रहे हैं कि यहां पर पैसे कितने आपको निवेश करने पड़ेंगे तो मैं आपको बता दूं कि आप ₹3000 से लेकर ₹4000 से विजिटेबल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं I मुनाफा कि अगर हम बात करें तो यहां पर आप प्रत्येक दिन ₹500 रुपए से लेकर 1000 रुपए आसानी से कमा सकते हैं I
ऐसे ही नए नए बिज़नेस आईडिया यहाँ है
- Business Idea: प्रत्येक दिन 4 घंटे काम कीजिए और महीने में ₹40000 कमाएंगे
- Business Ideas- 10 हजार की छोटी सी मशीन से 30 हजार महीने की कमाई
- Small Business Ideas – हर महीने 30 हजार कमाएं सिर्फ 4 लोगों की टीम बनाकर काम शुरू करे
- Small Business Ideas- 20000 हजार की इस मशीन से, हर महीने 1 लाख रुपए की कमाई
- Small Business Ideas: सिर्फ एक टेबल और 5 हजार की मशीन, आपको रोजाना 1000 का मुनाफा देगी, सिर्फ 2- 3 घंटे मेहनत