Business Ideas- 10 हजार की छोटी सी मशीन से 30 हजार महीने की कमाई

अगर आप घर से बिज़नेस कैसे शुरू करे जैसी खोज कर रहे है तो यह बिज़नेस महिला हो या पुरुष इसे घर से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को पार्ट टाइम भी किया जा सकता है ताकि आप कुछ पैसे कमा कर अपने घर के आर्थिक परेशानी और तकलीफों को दूर कर सके तो, हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसे ही धमाकेदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताएँगे जिसकी शुरुआत आप मात्र ₹10000 से कर सकते हैं और महीने के ₹30000 तक आप कमा सकते हैं I  अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

CLAY business Idea

छोटे बच्चो को क्ले से खास लगाव होता है इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की क्रिएटिव चीजें घरों में करते हैं ऐसे में अगर आप clay making business कि शुरुआत आप कर सकते हैं I इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे भी बहुत कम आपको निवेश करने होंगे I सबसे बड़ी बात है कि आप बच्चों से जुड़ा हुआ बिजनेस है I  इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में सबसे अधिक है और आप इस बिजनेस को start  कर महीने में अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैंI 

Clay making बिजनेस शुरू करने में निवेश

Clay making बिजनेस शुरू करने में आपको ₹10000 का निवेश करना होगा I  इसके लिए आपको केवल मशीन खरीदने की जरूरत है I जो बाजार में आपको आसानी से उपलब्ध हैI 

अपना प्रोडक्ट कहां बेचेंगे

आसपास जितने भी स्टेशनरी के दुकान है, वहां पर आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं I दूसरा इंस्टाग्राम, और फेसबुक के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करें सबसे महत्वपूर्ण बात जब ₹10 लागत का प्रोडक्ट ₹120 में बिकता हो तो 5 किलोमीटर के दायरे में तो होम डिलीवरी भी आप कर सकते हैं ताकि आप अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ा सकें कुछ लोग भीड़ भरे बाजार में बच्चों के लिए गुब्बारे और खिलौने बेचते हैं। उन्हें भी CLAY के कुछ पैकेट दिए जा सकते हैं। ऐसे तरीके से भी आप अपने बनाए गए प्रोडक्ट को बेच सकेंगे

Leave a Comment