Bihar Civil Court Bharti 2022; दसवीं पास आवेदक भी कर सकते है आवेदन

Bihar Civil Court Bharti 2022: बिहार सिविल कोर्ट द्वारा बिहार क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर, और भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बिहार सिविल कोर्ट में दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20अक्टूबर 2022 है। Bihar Civil Court Bharti 2022 की सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे हिंदी भाषा में दी गई है। अन्य सरकारी नौकरी की जानकारी भी चेक कर सकते है।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Bihar Civil Court Bharti 2022 Details

विज्ञापन क्रमांकपद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
01/2022क्लर्क3325ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज
02/2022स्टेनोग्राफर1562ग्रेजुएशन के साथ स्टेनो सर्टिफिकेट या डिप्लोमा
03/2022कोर्ट रीडर कम डेपोज़िशन राइटर1132ग्रेजुएशन के साथ हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग का सर्टिफिकेट
04/2022भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)1673दसवीं पास

Age Limit

भृत्य के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष है अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष है। अधिकतम आयुसीमा पुरुष के लिए 37 वर्ष है और महिला के लिए 40 वर्ष है। आयु सीमा की गणना 01 सितम्बर 2022 से की जाएगी।

Application Fees

  • जनरल/ ओबीसी/ EWS वर्ग के उम्मीदवार के लिए: 800/-
  • SC/ ST वर्ग के उम्मीदवार के लिए: 400/-

Selection Process

  • उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

Important Date

आवेदन जमा करने की प्रारम्भ तिथि20/09/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि20/10/2022
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि20/10/2022
परीक्षा तिथि

How to apply for Bihar Civil Court Bharti 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके Bihar Civil Court Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरें।
04. आवेदन फॉर्म को सफलता पूर्वक सबमिट करे ।

Important Links

Apply Online
Notification for Clerk 01/2022
Notification for Stenographer 02/2022
Notification for Court Reader 03/2022
Notification for Peon 04/2022
Official Website

Leave a Comment