ATITHI SHIKSHAK GFMS पोर्टल फिर से शुरू करने के आदेश – रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका

लोक शिक्षण निदेशालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा सभी जिला अधिकारियों को पत्र संख्या 326 के माध्यम से सूचित किया गया है कि अतिथि शिक्षक पोर्टल एक बार फिर से शुरू किया जाए।

गौरतलब है कि कुछ आवेदकों ने आवेदन दिया है कि वे अतिथि शिक्षक पोर्टल में सत्यापन नहीं करा पाए हैं। अतिथि शिक्षक पोर्टलमें नए पंजीकरण के लिए, आधार-ईकेवाईसी , पूर्व पंजीकृत आवेदन में पात्रता में संशोधन और सत्यापन के लिए, कृपया 20 जुलाई 2022 तक अतिथि शिक्षक पोर्टल को फिर से खोलें।

Madhya Pradesh guest teacher recruitment schedule

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अतिथि शिक्षक के रिक्त पदों के अपडेशन का कार्य 15 जुलाई 2022 से शुरू किया जाएगा और जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है और पद रिक्त हैं, वहां एसएमसी/एसएमडीसी की बैठक 20 जुलाई को होगी यदि पद रिक्त है। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशानुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा.

लोक शिक्षा संचनालय द्वारा इस तिथि को और आगे बढ़ा दिया गया है ताकि जो आवेदक रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज सत्यापन, योग्यता में संसोधन और केवायसी नहीं करवा पाए, वे इसे कम्पलीट कर सके। कई आवेदक ऐसे थे, जिनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी, उनके लिए सुनहरा मौका है। विभाग द्वारा अब अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 कर दी गई है।

Leave a Comment