Assam Rifles Bharti 2023: असम राइफल्स में निकली टेक्निकल और ट्रेड्समैन रैली भर्ती

Assam Rifles Bharti 2023: असम राइफल्स में टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 616 पदों पर रैली भर्ती निकली है। इस असम राइफल्स रैली भर्ती के लिए दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 से 19 मार्च 2023 तक असम राइफल्स की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए सभी राज्य के आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

असम राइफल्स में हवलदार क्लर्क, हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन, राइफलमैन आर्मरर, राइफलमैन नाई, राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट, राइफलमैन नर्सिंग सहायक, राइफलमैन धोबी, वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक, वारंट ऑफिसर वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट, और नायद सूबेदार जैसे पदों पर भर्ती निकली है। Assam Rifles Bharti 2023 सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निचे शेयर की गई है।

Assam Rifles Bharti 2023 Details

असम राइफल्स में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निचे दिए गए टेबल में अपने स्टेट के रिक्त पदों की जानकारी देखें।

राज्य का नामकुल पदराज्य का नामकुल पद
मध्य प्रदेश12उत्तर प्रदेश25
उत्तराखंड02बिहार30
छत्तीसगढ़14हरियाणा04
गोवा03पश्चिम बंगाल12
जम्मू कश्मीर10कर्नाटक18
लक्षदीप01महाराष्ट्र20
मेघालय03नागालैंड92
पांडुचेरी02अरुणाचल प्रदेश34
तेलंगाना27आंध्र प्रदेश25
राजस्थान09दिल्ली04
झारखण्ड12पंजाब12
गुजरात27हिमाचल प्रदेश01
सिक्किम01केरल21
अंडमान निकोबार00मणिपुर33
मिजोरम88ओडिशा21
असम18तमिलनाडु26
आंध्र प्रदेश04कुल पद616

Assam Rifles Recruitment 2023 Qualification

  • हवलदार क्लर्क – 12th पास साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग 35 WPM और हिंदी टाइपिंग 30 WPM
  • हवलदार ऑपरेटर रेडियो और लाइन – दसवीं के साथ आईटीआई या बारहवीं पास।
  • राइफलमैन आर्मरर – दसवीं पास।
  • राइफलमैन नाई – दसवीं पास।
  • राइफलमैन लेबोरेटरी असिस्टेंट – दसवीं पास।
  • राइफलमैन नर्सिंग सहायक – दसवीं पास।
  • राइफलमैन धोबी – दसवीं पास।
  • वारंट ऑफिसर रेडियो मैकेनिक – बारहवीं या दसवीं के साथ डिप्लोमा पास।
  • वारंट ऑफिसर वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट – डिप्लोमा के साथ 10+2 इंटरमीडिएट और 1 साल का अनुभव।
  • नायद सूबेदार – ग्रेजुएशन पास।
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
लाड़ली बहना योजना फॉर्म डाक्यूमेंट्स; 05 मार्च 2023 से भरे जायेंगे फॉर्म, ये दस्तावेज रखे तैयार
MP Nagar Palika Nigam Bharti 2023 | मध्य प्रदेश नगर पालिका में विभिन्न पदों पर भर्ती
MPESB Group 2 Sub Group 3 Answer Key 2023
MP KV Gail Vijaipur Guna Bharti 2023; मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय गेल विजयपुर गुना में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती
Bhopal Anganwadi Recruitment 2023; मध्य प्रदेश भोपाल आंगनवाड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के पदों पर भर्ती

Assam Rifles Bharti 2023 Important Dates

इस भर्ती के लिए आवेदक 17 फरवरी 2023 से 19 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Assam Rifles Bharti 2023 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी।

Assam Rifles Vacancy 2023 Application Fees

असम राइफल्स भर्ती 2023 के लिए जनरल/ ओबीसी/ EWS को 100 रूपये फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी और महिला आवेदकों के लिए यह फॉर्म निशुल्क है।

Assam Rifles Bharti 2023 Selection Process

आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

How to apply for Assam Rifles Bharti 2023?

सबसे पहले आवेदन असम राइफल्स के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे, नोटिफिकेशन की लिंक निचे टेबल में दी गई है। अब योग्य आवेदक “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करे। इस पेज पर आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करे। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् लॉगिन करके आवेदक आवेदन फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर, फॉर्म जमा करे।

Assam Rifles Recruitment 2023 Important Links

Apply Online
Official Notification
Official Website

Leave a Comment