Army Public School Bhopal Bharti 2022; भोपाल आर्मी स्कूल में शिक्षकों के पद पर भर्ती

Army Public School Bhopal Bharti 2022: आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा 2022-23 सत्र के लिए टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Army Public School Bhopal में संविदा आधार भर्ती निकाली गई है। आर्मी स्कूल भोपाल भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/09/2022 है। MP Army Public School Recruitment 2022 की सम्पूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे हिंदी भाषा में दी गई है। आर्मी स्कूल भोपाल में Teacher Bharti फॉर्म को भरकर, स्कूल में जमा करना है।

Army Public School Bhopal Bharti 2022
Army Public School Bhopal Bharti 2022

Army Public School Bhopal Bharti 2022 Details

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
PGT– बिज़नेस स्टडीसम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड.
TGT– समाज शास्त्रसम्बंधित विषय में 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और बी.एड.

Salary

पद का नामसैलरी
PGT– बिज़नेस स्टडी31800/-
TGT– समाज शास्त्र29680/-

Age Limit

Army Public School Bhopal Bharti 2022 के लिए फ्रेशर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुभवी आवेदक के लिए अधिकतम आयु 57 वर्ष होनी चाहिए।

Application Fees

  • सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए: 100/-
  • Applicants are required to pay fees Demand Draft in favor of “Principal, Army Public School, Bhopal”.

Selection Process

  • उम्‍मीदवारों का चयन शार्टलिस्ट, दस्तावेज परिक्षण और इंटरव्यू के आधार पर होगा |

Important Date

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि10 सितम्बर 2022

How to apply for Army Public School Bhopal Bharti 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके Army Public School Bhopal Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Download Form लिंक पर क्लिक करे।
03. अब जो पेज ओपन होगा उसमे Download के आप्शन पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड करे ।
04. एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी भरे।
05. और आवश्यक दस्तावेजो के साथ निचे लिखे पते पर फॉर्म और डाक्यूमेंट्स जमा करे |
06. पता: Army Public School, Bhopal Dronachal, Neori Hills, PO: Motilal Nehru Nagar,
Airport Road, Bhopal, MP – 462 038.
07. Contact Details: Phone Number: (0755) 2970386. 2970388, E-mail ID: [email protected]

Important Links

Download Form
Official Notification
Official Website

Leave a Comment