Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022; मध्य प्रदेश की इन जिलों के आवेदक ही आवेदन करे

Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022: भारतीय थल सेना द्वारा मध्य प्रदेश में भोपाल जोन के आवेदकों के लिए अग्निवीर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। भोपाल जोन के अंतर्गत भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिला आता है। भोपाल जोन के लिए निकली भर्ती के लिए सिर्फ ऊपर दिए गए जिले के आवेदक ही आवेदन कर सकते है। योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट से 05 अगस्त से 3 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Army Bharti 2022 का इन्जार कर रहे भोपाल जोन के युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय युवा बहुत समय से आर्मी भर्ती का इन्जार कर रहे है। Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022 के सबंध में निचे विस्तार से बताया गया है। इंडियन आर्मी से जुडी अन्य सभी भर्तियों की जानकारी https://mpscholarship.com/ पर शेयर की जाएगी।

आप हमारे टैलीग्राम चैनल से जुड़कर सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, स्कालरशिप फॉर्म, एडमिशन फॉर्म, आंसर की, और सिलेबस के साथ-साथ अन्य कई छोटी-छोटी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022
Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022

Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022 Details

भोपाल जोन आर्मी रैली भर्ती के लिए आवेदक 03 सितम्बर 2022 शाम 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आर्मी रैली का आयोजन लाल परेड ग्राउंड भोपाल में किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन की लिंक 05 अगस्त से खुली हुई है, योग्य आवेदक जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करे। इस भर्ती के लिए आठवीं से लेकर बारहवीं पास आवेदक फॉर्म भर सकते है।

Post NameEducational Qualification
Agniveer General Duty (GD) All Arms10th
Agniveer Technical (All Arms)12th with PCM
Agniveer Technical Aviation & Ammunition Examiner12th with PCM
Agniveer Clerk / Store Keeper (Technical) All Arms12th (any subjects)
Agniveer Tradesman (All Arms) 10th Pass10th
Agniveer Tradesman (All Arms) 8th Pass8th

ये महत्वपूर्ण पोस्ट भी देखें – सरकारी नौकरी

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आठवीं से लेकर बारहवीं पास आवेदक फॉर्म भर सकते है।

आयु सीमा

Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022 के तहत आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष होना चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि

आर्मी भोपाल जोन के लिए आवेदन 05 अगस्त से शुरू हो चुके है, जो कि 03 सितम्बर 2022 शाम 05 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।

Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • Army Agniveer MP Bhopal Zone Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे, इसके लिए सबसे पहले आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आर्मी ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके, आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरकर फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करेंगे।
  • फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखे, ताकि भविष्य में एडमिट कार्ड और रिजल्ट को देखने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online
Official Notificaiton
Join Telegram
Official Website

2 thoughts on “Army Agniveer MP Bhopal Zone Bharti 2022; मध्य प्रदेश की इन जिलों के आवेदक ही आवेदन करे”

Leave a Comment