AIIMS Bhopal Recruitment 2023: एम्स भोपाल में निकली 233 नॉन-मेडिकल पदों पर भर्ती

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: भोपाल ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ( All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) में निकली नॉन-मेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए 06 अक्टूबर 2023 से आवेदन फॉर्म भराना शुरू हो चुके है। AIIMS Bhopal में 233 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। AIIMS Bhopal Recruitment 2023 के तहत सोशल वर्कर, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।

दसवीं और बारहवीं पास युवाओ के लिए AIIMS Bhopal में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। योग्य आवेदक AIIMS Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 06 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक भरे जायेंगे।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Details

पद का नामपद संख्या
सोशल वर्कर02
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)40
लोअर डिवीज़न क्लर्क32
स्टेनोग्राफर (S)34
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)16
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)10
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट08
अपर डिवीज़न क्लर्क02
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A02
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)01
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादार01
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्क85
कुल पद233
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP SPM Narmadapuram Recruitment 2023
MPMKVVCL Recruitment 2023
MP Metro Junior Assistant Recruitment 2023
MP PWD Recruitment 2023
MP BMHRC Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद का नामEducational Qualification
सोशल वर्कर12th के साथ सोशल वर्कर का 8 वर्ष का अनुभव
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)10th या आईटीआई
लोअर डिवीज़न क्लर्क1. 12th कक्षा उत्तीर्ण
2. स्किल टेस्ट- 35 WPM इंग्लिश या 30 WPM हिंदी (टाइम: 10 मिनिट)
स्टेनोग्राफर (S)1. 12th कक्षा उत्तीर्ण
2. डिक्टेशन- 10 मिनिट @ 80 WPM
ट्रांसक्रिप्शन: कंप्यूटर पर 50 मिनट इंग्लिश या 65 मिनिट हिंदी
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)1. 10th कक्षा उत्तीर्ण
2. LMV और HMV कमर्शियल लाइसेंस
3. कमर्शियल व्हीकल को चलने का 2 वर्ष का अनुभव
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)ग्रेजुएशन के साथ जूनियर वार्डन के पद पर 02 वर्ष का अनुभव
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट (Dissection Hall Attendant)12th के साथ संबधित विभाग में 02 वर्ष का अनुभव या 10th के साथ सम्बंधित विभाग में 01 वर्ष का अनुभव
अपर डिवीज़न क्लर्कग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर नॉलेज
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A1.12th कक्षा उत्तीर्ण
2. 8000 Key Depressions per hour
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)बारहवीं के साथ शॉर्टहैंड स्पीड 64 वर्ड पर मिनिट
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादारबारहवीं कक्षा उत्तीर्ण साथ ही फिजिकल फिट होना चाहिए। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करे।
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्कग्रेजुएशन के साथ 01 वर्ष का अनुभव

आयुसीमा (Age Limit)

पद का नामAge Limit
सोशल वर्कर18-35 वर्ष
ऑफिस/ स्टोर अटेंडेंट (मल्टीटास्किंग)अधिकतम 30 वर्ष
लोअर डिवीज़न क्लर्क18-30 वर्ष
स्टेनोग्राफर (S)18-27 वर्ष
ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड)18-27 वर्ष
जूनियर वार्डन (हाउस कीपर)30-45 वर्ष
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट (Dissection Hall Attendant)21-30 वर्ष
अपर डिवीज़न क्लर्क21-30 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A18-27 वर्ष
जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी)21-30 वर्ष
सिक्योरिटी-कम-फायर जमादार18-27 वर्ष
स्टोर-कीपर-कम-क्लर्कअधिकतम 30 वर्ष

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 06 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है।

आवेदन फीस (Application Fees)

इस भर्ती में जनरल केटेगरी, EWS और ओबीसी केटेगरी के आवेदकों को 1200 रूपये ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा और अनुसचित जनजाति, अनुसूचित जाती और दिव्यांग वर्ग को 600 रूपये आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 चयन प्रक्रिया (Selection Process)

एम्स भोपाल भर्ती 2023 में आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर किया जायेगा।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023: ऐसे करे आवेदन

  • सबसे पहले आवेदकों को निचे दिए गए भोपाल एम्स भर्ती के नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना है।
  • इसके बाद निचे दी गई अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • आवेदकों को आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारी भरकर केटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखना है ताकि भविष्य में कोई परेशानी ना हो।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment