AIIMS Bhopal Bharti 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

AIIMS Bhopal Bharti 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। AIIMS Bhopal Bharti 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 के तहत AIIMS के Physical Medicine & Rehabilitation Department में भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए 17 फरवरी 2023 को विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदक विज्ञापन जारी होने के 30 दिन तक अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते है।

AIIMS Bhopal Bharti 2023 Details

पद का नामकुल पदकेटेगरी का नाम
प्रोफेसर01UR
एसोसिएट प्रोफेसर01OBC
असिस्टेंट प्रोफेसर01UR

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसरMD/MS के साथ 14 साल का अनुभव
एसोसिएट प्रोफेसरMD/MS के साथ 06 साल का अनुभव
असिस्टेंट प्रोफेसरMD/MS के साथ 03 साल का अनुभव
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MPESB Varg 1 Teacher Admit Card 2023
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त फरवरी की इस तारीख को होगी जारी, खाते में आएंगे 2000 रूपये
MP Board: मध्य प्रदेश कक्षा 9th, 11th वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी
Assam Rifles Bharti 2023
MP Nagar Palika Nigam Bharti 2023 | मध्य प्रदेश नगर पालिका में विभिन्न पदों पर भर्ती

AIIMS Bhopal Bharti 2023 Salary

पद का नामसैलरी
प्रोफेसर168900/-
एसोसिएट प्रोफेसर138300/-
असिस्टेंट प्रोफेसर101500/-

AIIMS Bhopal Bharti 2023 Age Limit

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 50 से 58 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयु सीमा की गणना 17 फरवरी 2023 से की जाएगी।

AIIMS Bhopal Vacancy 2023 Application Fees

एम्स भोपाल भर्ती 2023 के लिए जनरल/ ओबीसी को 2000 रूपये फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग और EWS आवेदकों के लिए यह फॉर्म निशुल्क है। आवेदकों को फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना है।

AIIMS Bhopal Bharti 2023 Selection Process

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for AIIMS Bhopal Bharti 2023?

सबसे पहले आवेदक ऐम्स भोपाल भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे, नोटिफिकेशन की लिंक निचे टेबल में दी गई है। अब योग्य आवेदक “Download Application Form” के विकल्प पर क्लिक करे। फॉर्म को भरकर अपने दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर भेजें।

फॉर्म भेजने का पता: All India Institute of Medical Sciences, Ist Floor, Sardar Vallabh Bhai Patel Bhawan, Saket Nagar, Bhopal Pincode – 462020

AIIMS Bhopal Recruitment 2023 Important Links

Download Application Form
Official Notification
Official Website

Leave a Comment