AICTE Recruitment 2023: डाटा एंट्री ऑपरेटर Grade-III व Lower Division Clerk (LDC) के पद पर भर्तियां, जानिये क्या है प्रोसेस

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी National Testing Agency (NTA)  के माध्यम से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है वेबसाइट पर अपलोड किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानी AICTE में कुल 46 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

इन पदों पर होगी भर्ती :

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • ट्रांसलेटर
  • असिस्टेंट
  • क्लर्क

आपको ज्ञात करवाते हुए की AICTE, Lower Division Clerk (LDC)  भर्ती 2023 में विभिन्न पद शैक्षणिक योग्यता  भिन्न-भिन्न हैं जिसमें कैंडिडेट अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण से लेकर स्नाकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं साथ ही अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Recruitment OrganizationAll India Council for Technical Education (AICTE)
Post NameNon-Teaching Various Posts
Adv. No.AICTE Non-Teaching Recruitment 2023
Vacancies46
SalaryVaries Post Wise
Job LocationAll India
Last Date to ApplyMay 15, 2023, online
CategoryNTA AICTE Recruitment 2023
Official Websiterecruitment.nta.nic.in

AICTE Recruitment 2023 चयन प्रकिया :

चयन प्रकिया के निम्न आधार-

  • Written Exam
  • Skill Test (as per post requirement)
  • Document Verification
  • Medical Examination

Age criteria –

विज्ञापन के अनुसार मिनिमम आयु 18 वर्ष है एवं ऑपरेटर और लोअर डिविजन क्लर्क के पदों हेतु अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही असिस्टेंट जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर तथा अकाउंटेंट पदों के लिए अधिकतम आयु सिमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

नोट :- आयु की गणना 15 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी व एस.टी एस.सी ओबीसी ईडब्ल्यूएस और आरक्षित वर्ग को सरकार के नियम के तहत आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां :

EventDate
आवेदन प्रारंभ 16 अप्रैल  2023
अंतिम तिथि 15 मई 2023
परिक्षा दिनांक  Notify Later

How to Apply AICTE LDC DEO Bharti :-

AICTE, Lower Division Clerk (LDC) भर्ती 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार एआईसीटीई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं (लिंक नीचे दी गई है) AICTE LDC DEO Bharti 2023 भर्ती हेतु कैंडिडेट जनरल ,ओबीसी , ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों से ₹1000 तथा एसटी एससी एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क मात्र रुपए 600 निर्धारित की गई है।  भुगतान का माध्यम ऑनलाइन रहेगा।

Important Links

AICTE Recruitment 2023 Notification PDFClick Here
AICTE Recruitment 2023 Apply OnlineClick Here
AICTE Official WebsiteClick Here

Leave a Comment